विज्ञापन

शर्मनाक! प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, नहीं मिली सुविधा तो बैलगाड़ी से ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल से आई ये तस्वीर सिस्टम के लिए शर्मनाक है. क्योंकि यहां सड़क न होने की वजह से प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को बैलगाड़ी की मदद लेनी पड़ी. इस बीच बड़ी मुश्किल से पीड़िता को किसी प्रकार जननी एक्सप्रेस तक पहुंचाया गया.

शर्मनाक! प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, नहीं मिली सुविधा तो बैलगाड़ी से ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल
शर्मनाक! प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला, नहीं मिली सुविधा तो बैल गाड़ी से ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल.

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहरों की चमचमाती सड़कों को देखकर हम सबको ये लगता है कि हमारा प्रदेश तरक्की के पथ पर है. लेकिन गांवों से आने वाली तस्वीरें ऐसे सारे दावों की पोल खोल रही हैं. गुरुवार को  एक ऐसी ही तस्वीर आई है एमपी के बैतूल जिले से. जहां एक गांव में सड़क न होने की वजह से गर्भवती महिला को बैलगाड़ी की मदद लेनी पड़ी. स्थानीय महिलाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद पीड़िता को जननी एक्सप्रेस तक लेकर पहुंची.

एंबुलेंस में ही हुआ प्रसव

फिलहाल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया गया है. जहां पर जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. जिले से इस तरह की तस्वीर आए दिन सामने आ रही हैं...

इस बीच प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया गया. गनीमत रही की महिला एंबुलेंस तक पहुंच गई थी. एंबुलेंस के टेक्निकल स्टाफ ने महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवाई. बता दें, शाहपुर ब्लॉक के धांसई गांव निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीण अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. जहां रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा हो गई, जिससे 108 एंबुलेंस के टेक्निकल स्टाफ ने सुरक्षित डिलीवरी करवाई.

खनिजों का खजाना है यहां...

दरअसल ये मामला बैतूल जिले के घोड़ा डोंगरी विधानसभा के धांसई गांव का है. ये गांव बैतूल जिले की सीमा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगा है. शाहपुर ब्लॉक के इन गांव से सबसे ज़्यादा खनिज निकलता है, लेकिन खनिज मद का पैसा अन्य गांवों के विकास कार्य पर खर्च हो रहा है..

ये भी पढ़ें- दर्द से तड़पती रही महिला लेकिन डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, गर्भवती की मौत; परिजनों ने लगाए स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही का आरोप

सड़क को लेकर की जा चुकी है, मांग

इस मामले को लेकर घोड़ाडोंगरी जनपद के सरपंच संघ की अध्यक्ष सहनवती कवड़े ने कई बार जिला प्रशाशन से मांग कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "खनिज मद के पैसों से पहले हमारे गांवों में पुल-पुलिया और सड़क बनवाई जाए.लेकिन इनकी मांग पर आज-तक प्रशासन ने कोई अमल नहीं किया". वहीं, धांसई से लगे डेन्दूपूरा गांव में पर्यटन विकास निगम रिज़ार्ट बना रहा है, जिसके लिए इन आदिवासियों की ज़मीन अधिग्रहित की जा रही है. इस बात को लेकर आदिवासियों में नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार में आई 70 हजार पदों के लिए वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close