विज्ञापन

MP के बैतूल-बड़वानी में कुत्तों का आतंक, बुजुर्ग की नाक काटी और बच्चे को नोंचा; 10 से ज्यादा लोग बने निशाना

Stray Dog Attack in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बड़वानी जिले में हाल ही में 7 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया, जिनमें एक बुजुर्ग की नाक भी काट ली गई.

MP के बैतूल-बड़वानी में कुत्तों का आतंक, बुजुर्ग की नाक काटी और बच्चे को नोंचा; 10 से ज्यादा लोग बने निशाना

Dog Terror in MP: मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है. बड़वानी जिले में 10 महीने पहले ही दो साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, फिर आवारा कुत्तों का आतंक दिखा है, जिन्होंने एक साथ 7 लोगों को निशाना बनाया है. इसके अलावा बैतूल जिले में भी आवारा कुत्तों का लोग शिकार हो रहे हैं.

बड़वानी में कुत्तों ने मचाया आतंक (Stray Dog Attack in Barwani)

बड़वानी जिले में नगर पालिका आवारा कुत्तों को पकड़ने के साथ नसबंदी की प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है. जिले में बुधवार सुबह से शहर की घनी कॉलोनी-बस्तियों में आवारा कुत्ते ने आतंक मचाया हुआ है. शहर के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्तों ने 12 बजे तक 7 लोगों को काटा और नोचा है. वहीं, कुत्तों ने एक बुजुर्ग की नाक भी काट ली है. उन्हें जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.

बुजुर्ग कुत्तों का निशाना तब बने, जब कुछ आवारा कुत्ते नवलपुरा क्षेत्र में लोगों पर भौंक रहे थे. उन्हें बचाने गए तो उन्ही पर कुत्तों ने हमला कर दिया और नाक काट ली. वहीं, रमकुलेश्वर इलाके में दुकान पर सामान लेने गई 8 साल की बच्ची पर 8-10 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इसे आसपास के लोगों ने छुड़वाया. नेमिनाथ कॉलोनी निवासी सुनील मुकाती पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया.

नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह जाधव ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. आम लोग कुत्तों का शिकार हो रहे हैं.

बैतूल में हर दिन 10-12 लोग कुत्तों का बन रहने निशाना (Dog Bite in Betul)

बैतूल जिले में एक दर्जन से ज्यादा नागरिक हर दिन डॉग बाइट (Dog Bite) का शिकार हो रहे हैं. जिला अस्पताल में एंटी रैबिज की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और अभी तक किसी भी रैबीज से मौत की खबर नहीं है. आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल में 267, मई में 257, जून में 227 और जुलाई में 251 डॉग बाइट के शिकार लोग जिला अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर मानते हैं कि बारिश के दिनों में आवारा कुत्तों के व्यवहार में परिवर्तन होता है, जब कोई उनकी टैरेटरी में आता दिखाई देता है तो वह दुश्मन समझकर उसपर आक्रमण कर देते है.

 ये भी पढ़ें- रेप की धमकी, 23 लाख वसूले और फिर कार-फ्लैट की डिमांड.... हनीट्रैप में फंसे क्लब मालिक ने की आत्महत्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close