विज्ञापन

कहां गायब हो रहीं एमपी की लड़कियां! अर्चना के बाद 18 साल की निकिता और 21 साल की श्रद्धा तिवारी कई दिन से लापता

Shraddha Tiwari and Nikita Lodhi Missing: मध्य प्रदेश के रायसेन और इंदौर जिले की दो लड़कियां कई दिनों से लापता हैं. अर्चना तिवारी के बाद इस महीने यह तीसरा मामला है.

कहां गायब हो रहीं एमपी की लड़कियां! अर्चना के बाद 18 साल की निकिता और 21 साल की श्रद्धा तिवारी कई दिन से लापता

Girls Missing in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कटनी जिले की अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद राज्य की दो और युवतियां भी रहस्यमयी तरीके लापता हो गई हैं. हालांकि, अर्चना तिवारी तो अपने परिवार के साथ हैं, जो गायब होने के 13 दिन बाद मिल गई थीं. अब रायसेन जिले की निकिता लोधी भी रहस्यमयी ढंग लापता हो गई हैं. वहीं, इंदौर की श्रद्धा तिवारी भी 5 दिन से लापता हैं. इन युवतियों का कुछ पता नहीं चला है. दोनों जिलों की पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है.

रायसेन की 18 वर्षीय निकिता 8 दिन से लापता (Raisen Girl Nikita Lodhi Missing)

रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी निकिता लोधी 18 वर्ष की हैं. वह 18 अगस्त को कॉलेज की फीस जमा करने घर से निकली थी, लेकिन तब से लौटी नहीं है. परिजनों ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 19 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन निकिता का कोई पता नहीं चल सका है. परिजन भोपाल और आसपास के शहरों में चप्पा-चप्पा छान रहे हैं. पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल CDR खंगाल रही है.

पंजाब और हैदराबाद में मिली लोकेशन!

परिजनों के अनुसार, पुलिस ने निकिता की लोकेशन कभी पंजाब तो कभी हैदराबाद बताई है. इससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है. परिजन अब प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री से बेटी की तलाश की गुहार लगा रहे हैं.

इंदौर की श्रद्धा तिवारी 5 दिन से लापता (Indore Girl Shraddha Tiwari Missing)

इंदौर में BBA फाइनल ईयर की 21 साल की छात्रा श्रद्धा तिवारी 5 दिनों से लापता है. श्रद्धा लगभग 2 बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चौराहे के पास अचानक गायब हो गई. चौंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी, जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है.

बेटी का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

दरअसल, श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बाहर निकली थी. घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिन-रात जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को अकेले जाते हुए देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थी. श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित वापस लौटेगी.

Add image caption here

13 दिन तक लापता रही थी कटनी की अर्चना तिवारी

रक्षाबंधन के लिए कटनी स्थित अपने घर निकली कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी 7-8 अगस्त की रात नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से इटारसी स्टेशन पर लापता हो गई थी. वह 13वें दिन भारत-नेपाल बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में मिली थी. वह खुद ही घरवालों के छोड़ने के इरादे से दूर चली गई थी. जब वह पकड़ी गई तो उसने खुद ही जीआरपी को अपने गायब होने की वजह बताई थी.

ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी के गायब होने का ऐसे फेल हुआ प्लान, सारांश के इस कदम से खुली पोल, जानिए पूरी कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close