विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

Katni : नशेड़ी बेटा बना हैवान! पिता के पैसे नहीं देने पर घर को किया आग के हवाले

Katni : पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि घर का सारा सामान जल चुका था. दीवारों पर कालिख और राख का ढेर दिखाई दे रहा था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

Katni : नशेड़ी बेटा बना हैवान! पिता के पैसे नहीं देने पर घर को किया आग के हवाले
फाइल फोटो

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, घटना जिले के माधवनगर इलाके के रॉबर्ट लाइन की है. बताया जा रहा है कि बेटे को नशे को लत थी. इसी आदत के चलते उसने अपने पिता से पैसों की मांग की. लेकिन जब पिता ने बेटे को नशा करने से रोका और पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी बेटा तैश में आ गया और उसने स्से में अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया.

पिता की शिकायत पर FIR दर्ज

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद माधवनगर SHO अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी के पिता ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. तहरीर के अनुसार, आरोपी मनोज चौधरी ने नशे के लिए पैसे मांगे थे. जब पिता ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने गुस्से में घर में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें : 

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

घर का सामान पूरी तरह जलकर खाक

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो देखा कि घर का सारा सामान जल चुका था. दीवारों पर कालिख और राख का ढेर दिखाई दे रहा था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है. साथ ही मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close