
Indore Girl Viral: इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आपराधिक मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इन्हें छुड़ाने के लिए एक युवती थाने पहुंच गई और जमकर शोर मचाया. तीनों युवक युवती के जान-पहचान के हैं. युवती ने थाने में पुलिस की कार्रवाई का चिल्लाते हुए जमकर विरोध किया. इस दौरान उसने जमकर गाली-गलौज की. इसका हाई वोल्टेज ड्रामा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने बताया कि युवती नशे में धुत थी.
दरअसल, पूरा मामला विजयनगर थाने का है. पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया था. इसके बाद युवती हंगामा करते हुए थाने पहुंच गई. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जिस तरह से युवती ने व्यवहार किया है, उस मामले में जांच के बाद युवती के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
डेढ़ घंटे तक किया हंगामा
इस दौरान युवती ने करीब एक से डेढ़ घंटे तक थाने में हंगामा किया और अपने परिचितों को छोड़ने के लिए पुलिस पर काफी दबाव भी बनाया. मामले में जब पुलिस ने उस पर करवाई करने की बात कही तो हंगामा करने वाली युवती थाने से गायब हो गई. वहीं, पुलिस अब वीडियो के आधार पर हंगामा करने वाली युवती पर करवाई की बात कह रही है.
FIR दर्ज कराने थाने पहुंचा शख्स, अचानक हुई मौत
वहीं, इंदौर शहर के बाणगंगा थाने में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पारिवारिक विवाद को लेकर थाने पहुंचे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया
ये भी पढ़ें- Indore: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंची 'खाकी' और 'काले कोट' की लड़ाई, यहां जानें तकरार की पूरी वजह