विज्ञापन

गुना में शराबी ड्राइवर का आतंक, ट्रैक्टर, बाइक और तीन स्कूटी को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में एक शराबी ड्राइवर ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया, जिसमें एक बाइक, तीन स्कूटी और एक ट्रैक्टर को बेरहमी से रौंदा गया. घटना की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुना में शराबी ड्राइवर का आतंक, ट्रैक्टर, बाइक और तीन स्कूटी को उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना
सांकेतिक तस्वीर

Drunk Driver: मध्य प्रदेश के गुना के कैंट क्षेत्र में नशे में धुत्त ड्राइवर ने सड़क पर जमकर कहर बरपाया. तेज़ गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने एक बाइक, तीन स्कूटी और एक ट्रैक्टर को बेरहमी से रौंदा. इस दौरान स्कूटी पर बैठे युवक की जान बाल-बाल बची. 

सड़क पर हुई इस घटनाक्रम की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं, जिसमें हादसे के बाद फैली अफरा-तफरी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शराबी ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतारकर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद जनता ने शराबी ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस आरोपी ड्राइवर अपने साथ थाने ले गई और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

स्थानीय लोगों में गुस्सा 

इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. हालांकि, वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. वे ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. यह घटना एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है कि शराब के नशे में वाहन चलाने पर और कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri में करें MP के इन शक्तिपीठों का दर्शन, यहां दिखेगा आस्था और भक्ति का संगम, महाभारत से जुड़ा है इतिहास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close