Action on Drugs Smuggling: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी (Banned Medicines Smuggling) के मामले में भोपाल (Bhopal) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों प्रतिबंधित दवाइयां अल्फाजोलम और कोरेस सिरप की सप्लाई करने वाले दो आरोपी, मोहिद्दीन उर्फ और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. इनके पास से लगभग 1 करोड़ रुपये की अवैध दवाइयां जब्त की गई हैं.
गोदाम में दी दबीश
पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने भोपाल से इन प्रतिबंधित दवाइयों को लाकर मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करने की बात कही थी. इसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर भोपाल में हनुमानगढ़ी के वहां पर एक गोदाम पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर बड़ी मात्रा में अल्फाजोलाम और कोरेस सायरप मिला. पुलिस ने तकरीबन 12 कार्टून बॉक्स अल्फाजोलम टैबलेट के और 40 कार्टून कोरेस सिरप के जब्त किए हैं, जिसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये के आसपास आकी जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Budget 2025: नए केंद्रीय बजट पर एमपी के वित्त मंत्री ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा-सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला बजट
ऐसे करते थे अवैध तस्करी
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश जैन के साथ अमन रावत और अमर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आकाश जैन का भोपाल में ही स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के नाम से एक बड़ा मेडिकल ड्रग्स का होलसेल कारोबार था. उसी की आड़ में वह इन प्रतिबंधित दवाइयों की भी सप्लाई करता था. आकाश जैन से ही अमन रावत और अमर सिंह प्रतिबंधित दवाइयां को ले जाकर रीवा सतना बेचने के लिए ले जाते थे. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- Legal Notice: कुत्तों से परेशान हो गए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर,नगर निगम आयुक्त को भेज दिया लीगल नोटिस