
Bhopal Crime Branch: भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख शामिल हैं. दोनों को गोविंदपुरा इलाके से पकड़ा गया है. पुलिस ने इनके पास से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर, एक स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किया है. इनकी कुल कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है. आरोपी लंबे समय से भोपाल में सक्रिय थे और शहर के हाईप्रोफाइल क्लबों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे, पार्टी के नाम पर लड़कियों को निशाना बना कर उन्हें एमडी ड्रग्स दिया जाता था, फिर नए युवाओं को इन लड़कियों के ज़रिए पार्टी में जोड़ा जाता था.
ऐसे देते थे झांसा
ड्रग्स की शुरुआत अक्सर जिम में वजन घटाने के नाम पर या बड़ी नौकरी और हाई सैलरी का लालच देकर की जाती थी. शुरुआत में महंगे नशे मुफ्त में दिए जाते, ताकि लत लग जाए और बाद में वही लोग आगे नए युवाओं को जोड़ें. एक तरह की चेन मार्केटिंग की तर्ज़ पर नशे का फैलाव किया जा रहा था.
भोपाल पुलिस अब क्लब संचालकों पर भी नजर रख रही है, यदि किसी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी, पुलिस ने माता-पिता और समाज से अपील की है कि वे बच्चों को नशे से बचाने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें : Drug Case: लहसुन में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी! मंदसौर से मुंबई तक सप्लाई, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
यह भी पढ़ें : PM Shri स्कूल का हाल! बच्चे बाल-बाल बचे; चलती क्लास में गिरा छत का प्लास्टर, देखिए CCTV वीडियो
यह भी पढ़ें : Crime News: सुमित हत्याकांड; BJP नेता की गिरफ्तारी से मऊगंज में मचा सियासी भूचाल, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : ED ने Google और Meta को थमाया नोटिस; 21 जुलाई को पूछताछ, जानिए किस मामले में हुआ ये एक्शन