
PM Shri School Barkheda Pathani: भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित शासकीय पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. यहाँ बच्चियों की क्लास चल रही थी, शिक्षिका पढ़ा रही थीं. क्लास की सभी लड़कियां ध्यान से सुन रही थीं, तभी अचानक छत का प्लास्टर सीधे एक छात्रा पर आकर गिरा. ये पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षिका क्लास में ही मौजूद थीं, पढ़ाई चल रही थी और ठीक गेट के पास बैठी छात्रा पर अचानक छत का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, प्लास्टर गिरते ही पूरे क्लासरूम में अफरा-तफरी मच गई और बाकी छात्राओं ने घायल बच्ची को संभाला.
पहले देखिए CCTV वीडियो
भोपाल: खतरे में बच्चों की जान! शासकीय पीएम श्री स्कूल में गिरा छत का प्लास्टर, देखिए CCTV वीडियो #Bhopal pic.twitter.com/aynvqj9FWj
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 19, 2025
घटना के बाद घायल छात्रा को इलाज के बाद घर भेजा गया
स्कूल की प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि स्कूल में कई कक्षों की छतें बारिश के कारण गीली हो चुकी हैं. कुछ कक्षाओं में छत की मरम्मत का काम चल रहा है, प्राचार्य ने पत्र में यह भी लिखा है कि एक कक्ष के छत के प्लास्टर का छोटा सा टुकड़ा गिरने से एक छात्रा घायल हो गयी, जिस कारण उसका उपचार करवा कर घर भेज दिया गया है. इस पत्र की एक प्रति विकासखंड शिक्षा अधिकारी फन्दा भोपाल को भी भेजी गई है.
अब जब हादसा हो गया, तब भी जिम्मेदार चुप हैं. NDTV ने भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नहीं उठा.
सरकारी आंकड़े खुद गवाही देते हैं की मध्यप्रदेश में 1,022 स्कूल जर्जर भवनों में चल रहे हैं या बिल्डिंग नहीं है. जबकि 3,601 स्कूलों में मरम्मत के काम अधूरे पड़े हैं. कहीं स्कूल जर्जर है, तो कहीं बिजली तक नहीं है. प्रदेश के 12 हज़ार से ज़्यादा स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और करीब 9,500 स्कूल ऐसे हैं, जहां अब तक बिजली का इंतज़ार है. इतना ही नहीं, सरकार ने सालों पहले जो क्लासरूम मंज़ूर किए थे, उनमें से 3,342 क्लासरूम अब भी अधूरे हैं. हैरानी की बात ये है कि करीब 2,972 स्कूलों में आज भी लड़कियों के लिए शौचालय नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : PM Shri School के इन छात्रों को मिला दिल्ली भ्रमण का मौका, शिक्षा मंत्री प्रधान से किया संवाद
यह भी पढ़ें : Crime News: सुमित हत्याकांड; BJP नेता की गिरफ्तारी से मऊगंज में मचा सियासी भूचाल, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Suicide Case: सूदखोरी से परेशान! इंदौर के कपड़ा व्यापारी ने दे दी जान, Video में लगाए थे ये आरोप
यह भी पढ़ें : PM Shri स्कूल में धर्मांतरण के आरोप! बच्चों से कही जाती है ये बात, जानिए कहां का है ये मामला