विज्ञापन

Gold Stollen: ड्राइवर के हाथ लगा 4 करोड़ 80 लाख रुपये का सोना, अब मालिक काट रहा है पुलिस के चक्कर

Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुजरात के  बनासकांठा निवासी उनका ड्राइवर मसरू रबारी 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है. व्यापारी की अहमदाबाद में "अंकित गोल्ड ज्वेलरी" नाम से दुकान है.

Gold Stollen: ड्राइवर के हाथ लगा 4 करोड़ 80 लाख रुपये का सोना, अब मालिक काट रहा है पुलिस के चक्कर

4.8 KG Gold Stollen in Indore: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की एक होटल के बाहर से गुजरात (Gujarat) के व्यापारी का करोड़ों का सोना लेकर उनका ड्राइवर फरार हो गया. घटना के करीब 12 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. देर रात पुलिस ने आरोपी की तलाश में शहर और आसपास के इलाकों में छापे मार कार्रवाई शुरू की, हालांकि, पुलिस (Indore Police) कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.

इस संबंध में इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया कि अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुजरात के  बनासकांठा निवासी उनका ड्राइवर मसरू रबारी 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है. व्यापारी की अहमदाबाद में "अंकित गोल्ड ज्वेलरी" नाम से दुकान है.

4 करोड़ 80 लाख रुपये है सोने की कीमत

चोरी हुए सोने की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. धर्मेंद्र भाई ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार में जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए सफर शुरू किया था. उन्हें इंदौर के सोना-चांदी व्यापारियों को जेवर दिखाने थे. सौरभ ने रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में व्यापारियों को माल दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे और शेविंग करवाने के लिए रुक गए. वहीं, जब शेविंग करवा कर वापस लौटे, तो ड्राइवर गाड़ी सहित गायब था. गायब होने की सूचना कर्मचारी सौरभ ने तुरंत मालिक धर्मेंद्र भाई को दी.

यह भी पढ़ें- Jabalpur Murder Case: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी; जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिए मर्डर मिस्ट्री की दास्तां

इसके बाद व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. करीब 12 दिन तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद मंगलवार को व्यापारी क्राइम ब्रांच पहुंचे और मामला दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'लिव इन' का खौफनाक अंत! प्रेमिका के साथ-साथ 3 साल की मासूम का भी कत्ल,दीवार पर लिपिस्टिक से लिखा- मैंने मारा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close