
President Draupadi Murmu Bageshwar Dham Visit: छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह (Samuhik Vivah Sammelan) महोत्सव हो रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) नवदंपती को आशीर्वाद देने आ रही हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक राष्ट्रपति सुबह करीब 11:05 बजे विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से वे बालाजी मंदिर जाएंगी और वहां दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद वे विवाह समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति मुर्मू बागेश्वर धाम में वे करीब चार घंटे रुकेंगी. यहां से दोपहर लगभग 3 बजे वडोदरा के लिए रवाना हो जाएंगी.
ये भी होंगे शामिल
एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनकी अगवानी करेंगे. इसके अलावा जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस समारोह में गायक सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह और अभिनेता पुनीत वशिष्ठ भी मौजूद रहेंगे. जबकि WWE पहलवान द ग्रेट खली पहले ही बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं.
ऐसी है तैयारी
बागेश्वर धाम की ओर से बताया गया है कि विवाह समारोह की तैयारियां पंडाल के पास ही की गई हैं. सड़क के एक तरफ जयमाला होगी. दूसरी तरफ मंडप बनाए गए हैं. उसके पीछे बेटियों के रहने की भी व्यवस्था की गई है.
दूल्हे के शेरवानी और दुल्हन के लिए लहंगा पहले ही दे दिया गया है. इसके अलावा, हर जोड़े को ढाई लाख रुपए के उपहार दिए जा रहे हैं. नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट में ढाई लाख रुपए कीमत के घरेलू उपयोग का सामान दिया जाएगा। इनमें डबल बेड, सोफा, आटा चक्की, अलमारी, ड्रेसिंग समेत घरेलू उपयोग के 56 आइटम शामिल हैं. 12 से 15 एकड़ में भंडारे की व्यवस्था है.
महाकुंभ का समापन आज! महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए प्रयागराज में जुटी भीड़, CM योगी ने पर्व की दी बधाई
ये संत भी रहेंगे मौजूद
बताया जा रहा है कि इस आयोजन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज, गोरीलाल कुंज वाले स्वामी किशोरदाज महाराज, इंद्रेश उपाध्याय, पुण्डरीक गोस्वामी, गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज, चिदानंद स्वामी महाराज, पूज्य बालक योगेश्वरदास महाराज, अयोध्या के राम दिनेश आचार्य महाराज, अभिरामाचार्य महाराज, अभयदास महाराज, हरिद्वार से रामदास महाराज, चिन्मयानंद बापूजी महाराज, गंगादास महाराज, गोपालमणि महाराज, संजय सलिल महाराज समेत अनेक संत वर-वधू को आशीर्वाद देंगे.
यह भी पढ़ें : Madhya pradesh News : PM Modi का Bageshwar Dham दौरे को लेकर Prahlad Patel ने दिया ये बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : Sukma News: पहली बार नक्सलियों के गढ़ में आंखों की मशीन, सर्चिंग टीम के हाथ लगा भारी विस्फोटक सामान