Dog Bite Case: शिवपुरी (Shivpuri) में एक ओर आवारा कुत्ते लगातार अपना आतंक बरकरार रखे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस समस्या की तरफ अनदेखी का रवैया अपनाए हुए है. ऐसे में स्थिति व रहवासी भगवान भरोसे हैं. अब डॉग बाइट (Dog Bite) का एक और मामला शिवपुरी से उस समय सामने आया जब 5 साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था और आवारा कुत्ते ने उसे अपना निवाला समझकर उसका होंठ चबा डाला, इतना ही नहीं बच्चे को बुरी तरह माथे से पकड़ कर यह आवारा कुत्ता घसीट कर ले जाने की कोशिश में था, तभी राहगीरों और परिवार के लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से इस आवारा कुत्ते की जगह से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. अब हॉस्पिटल में डॉग बाइट में जख्मी हुए इस बच्चे का इलाज चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है.
कहां का है ये मामला?
पूरा मामला शिवपुरी के परोड़ा गांव का बताया गया है, जहां 5 साल का कबीर अपने नन्हे दोस्तों के साथ सड़क पर खेल रहा था, उसी समय एक आवारा कुत्ते ने इस पर हमला बोला और बुरी तरह इस पर टूट पड़ा. आवारा कुत्ते के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है.
डॉग बाइट के शिवपुरी जिले में इतने मामले हर दिन आते हैं
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर बचन लाल यादव का कहना है कि इस पूरे जिले में डॉग बाइट के 10 से ज्यादा मामले रोजाना सामने आते हैं जो अपने आप में कहीं ना कहीं चिंता का विषय है. बावजूद इसके नगर प्रशासन आवारा कुत्तों की धर पकड़ का ढिंढोरा तो पीटता है, लेकिन करता कुछ नहीं यही वजह है कि आवारा कुत्ते लगातार हर रोज राहगीरों बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं. ज्यादातर मामले सामने नहीं आते इसी वजह से प्रशासनिक करवाई हमेशा ठंडी बस्ते में पड़ी रहती है.
क्या कहते हैं जानकार?
शिवपुरी के रिटायर्ड जानवरों के डॉक्टर CB खरे का कहना है कि पहले की तुलना में डॉग बाइट्स के ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं और आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है इन कुत्तों के नेचर में भी लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है जो अपने आप में चिंता का विषय है.
यह भी : MP में झीलों की नगरी बनी टाइगर राजधानी, रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, जानिए इसकी खासियत
यह भी : 295 रुपए की लड़ाई, 7 साल का संघर्ष, उपभोक्ता ने Bank को सिखाया सबक, कंज्यूमर कोर्ट ने ये कहा
यह भी : CGPSC Toppers 2023: सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के भावी लोकसेवकों का किया सम्मान, कहा-आगे आपकी भूमिका...