विज्ञापन

CGPSC Toppers 2023: सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के भावी लोकसेवकों का किया सम्मान, कहा-आगे आपकी भूमिका... 

CGPSC Toppers Awarded: छत्तीसगढ़ लोक सेवा में चयनित हुए अभ्यार्तियों को सीएम विष्णु देव साय ने सम्मानित किया. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का हमने निर्णय लिया है और परीक्षा परिणामों में यह साफ नजर आ रहा है. 

CGPSC Toppers 2023: सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के भावी लोकसेवकों का किया सम्मान, कहा-आगे आपकी भूमिका... 
CGPC Toppers 2023 को सीएम ने अपने आवास पर किया सम्मानित

CM Vishnu Dev Sai awarded CGPSC Toppers: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) की सिविल परीक्षा 2023 की मेरिट लिस्ट में सफल आए अभ्यर्थियों को स्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित सिविल सेवा की कठिन परीक्षा में शीर्ष स्थान पाया है. निश्चित रूप से आप लोग युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बन चुके हैं.  आपने अपनी मेहनत, संकल्प और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है. आपकी यह सफलता आपके परिवार, आपके शिक्षकों की भी सफलता है. जो युवा साथी भविष्य में ऐसी ही सफलता हासिल करना चाहते हैं.

सीएम विष्णु देव साय ने टॉपर को किया सम्मानित

सीएम विष्णु देव साय ने टॉपर को किया सम्मानित

सीएम आवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आपको हमेशा यह भी याद रखना होगा कि आगे आपकी भूमिका लोक-सेवक की होगी. आपको अपने दायित्वों निर्वहन में धैर्य, विनम्रता और लोक-सेवक की सीमाओं का हमेशा ध्यान रखना होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास पर आमंत्रित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग वर्ष 2023 की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साथ संवाद के दौरान यह बातें कही. उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को सफलता के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी.

पारदर्शिता से कराई परीक्षा-सीएम साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है और परीक्षा परिणामों में यह साफ नजर आ रहा है. यह दिन आम लोगों के लिए खास बन गया है और मेहनत करने वालों की जीत हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रतियोगी परीक्षाओं को किस प्रकार और अधिक पारदर्शी और बेहतर बना सकते हैं, इस दिशा में भी हम प्रयासरत हैं .

ये भी पढ़ें :- Diamond Auction: पन्ना में चमकी लोगों की किस्मत, अब इस दिन लगेगी 4 करोड़ के 127 हीरों की बोली, यहां के जौहरी हैं कतार में

इन चीजों से किया गया सम्मानित

इस खास आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री साय ने सिविल सेवा परीक्षा के सभी टॉपर्स रविशंकर वर्मा, मृणमयी शुक्ला, आस्था शर्मा, किरण सिंह राजपूत, नंदिनी साहू, सोनल यादव, दिव्यांश चौहान, शशांक कुमार, पुनीत वर्मा, उत्तम कुमार को स्वामी विवेकानंद, अटल विहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित पुस्तकें और प्रशस्ति पत्र भेंट किए.

ये भी पढ़ें :- Fengal Storm: क्या है फेंगल तूफान? दिखने लगा है रहा असर, अभी शुरू हुई है ठंड और इतना नीचे गिर गया पारा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close