Diwali News: जबलपुर (Jabalpur) की संस्कारधानी में इस बार का नर्मदा (Narmada River) दीपोत्सव एक अविस्मरणीय, अलौकिक और अद्भुत आयोजन बन गया. दीपावली (Deepawali) की पूर्व संध्या पर मां नर्मदा के पावन तट, ग्वारीघाट पर 51 हजार दीपों का श्रृंगार किया गया, जिसने पूरे तट को रोशनी से सराबोर कर दिया. ग्वारीघाट पर मां नर्मदा की आराधना में इस अद्भुत आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सभी भक्तों ने एक-एक दीप प्रज्वलित कर जबलपुर की समृद्धि और सुख-शांति की कामना की. इस आयोजन में सनातनी थीम पर आधारित लेजर शो और प्रदूषण रहित आतिशबाजी का भी समावेश किया गया, जिसने जनसमुदाय का मन मोह लिया.
दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा के तट गौरीघाट में हुआ दीपोत्सव का आयोजन.
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) October 30, 2024
51 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगाया गौरीघाट
भक्तिगीतों पर प्रस्तुत लेजर शो भी रहा आकर्षण का केंद्र. #CMMadhyaPradesh#DrMohanYadav51#JansamparkMP#jabalpur#Diwali@TrustsReligious pic.twitter.com/oU0PdhKPXL
प्रदूषण रहित आतिशबाजी हुई : राकेश सिंह
मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा, "मां नर्मदा जी की प्रेरणा और पूज्य संतों के निर्देश पर इस आयोजन को तीसरे वर्ष में भी दिव्य रूप से सम्पन्न किया गया. हजारों दीपों की रोशनी ने हमारी परंपरा, संस्कृति और आदर्शों का एहसास कराया. यह आयोजन हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. हमारी सनातनी परंपरा में किसी भी शुभ कार्य का आरंभ दीप प्रज्वलित करके किया जाता है. इस आयोजन में प्रदूषण रहित आतिशबाजी और लेजर शो का प्रदर्शन सभी के लिए विशेष आकर्षण रहा."
दीपावली की पूर्व संध्या पर
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) October 30, 2024
51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया गौरीघाट.
पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली आतिशबाजी ने नर्मदा तट पर बिखेरी अनुपम छटा.#CMMadhyaPradesh#DrMohanYadav51#JansamparkMP#jabalpur#Diwali@TrustsReligious pic.twitter.com/jd7uibvjPW
शंख ध्वनि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत शंख ध्वनि से हुई. इसके बाद मां नर्मदा अष्टक और महाआरती का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया.
दीपावली की पूर्व संध्या पर
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) October 30, 2024
51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया गौरीघाट.
पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाली आतिशबाजी ने नर्मदा तट पर बिखेरी अनुपम छटा.
दीपोत्सव के दौरान सनातनी थीम पर आधारित लेजर शो ने लोगों का मन मोह लिया. वहीं, प्रदूषण रहित आतिशबाजी से आकाश रंग-बिरंगी रोशनी से सज उठा. यह आतिशबाजी करीब 15 मिनट तक चली, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं के मन में आनंद भर दिया. संतों ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में कहा कि मां नर्मदा की कृपा सभी पर बनी रहे और जबलपुर शहर में इसी तरह समृद्धि और सुख-शांति का वास हो.
यह भी पढ़ें : ओंकारेश्वर में दुनिया के सबसे सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने रचा कीर्तिमान, Diwali पर मिली ये खुशखबरी
यह भी पढ़ें : Diwali बोनस और सैलरी न मिलने से कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े अस्पताल में हड़ताल
यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत
यह भी पढ़ें : 69th Foundation Day of MP: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में CM मोहन यादव ने गिनाई MP की उपलब्धियां