Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के लघु कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) सीधी बुधवार को सीधी जिले के दौरे पर थे. इस दौरान कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के बाद जब वे बाहर निकले, तो अतिक्रमण हटाने से प्रभावित महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्या सुनाने की कोशिश की. इसी दौरान, एक पीड़ित महिला मंत्री के पैरों में गिर गई, लेकिन मंत्री ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और अन्य लोगों से बातचीत करते रहे. पास खड़े सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने भी महिला की ओर नहीं देखा और दो कदम पीछे हट गए, जिससे देखकर लोग हैरान रह गए.
वन विभाग ने हटाया था अतिक्रमण
सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र के चिलरी गांव में वन विभाग ने हाल ही में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया था, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए थे. इसी दौरान बंसल परिवार के घर भी इस कार्रवाई में गिरा दिए गए और अब यह परिवार न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है. जब प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल सीधी पहुंचे, तो कई महिलाएं और पुरुष अपनी समस्याओं के साथ कलेक्ट्रेट आए थे, लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें- राजद्रोह, ब्लैकमेलिंग व आय से अधिक संपत्ति के आरोपी IPS जीपी सिंह पर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
मंत्री ने नहीं दिया ध्यान, तहसीलदार ने उठाई महिला
महिला को मंत्री के पैरों में गिरे देख आसपास के लोग हैरान रह गए, लेकिन किसी ने उसे सहारा देने की कोशिश नहीं की. आखिर में वहां खड़ी तहसीलदार ने महिला को उठाया और उसे सांत्वना दी. इस पूरे वाकये ने वहां मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया, लेकिन किसी भी माननीय ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें- गर्ल फ्रेंड के साथ होटल में था पति, तभी पहुंच गई पत्नी, जानिए- इसके बाद क्या हुआ?