
MP Congress News: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ कोल्ड्रिफ (Coldrif) से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में सरकार को घेरने निकली कांग्रेस अब खुद घिरती नजर आ रही है. भोपाल में निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुस्कराते हुई वीडियो सामने आने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता खिलखिलाकर मोमबत्ती जला रहे हैं, यह किस बात का प्रतीक है. प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस को विरोध का दांव उल्टा पड़ गया है.
दरअसल, जहरीला कफ सिरप पीने के कारण छिंदावाड़ा जिले के 23 बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है. कई बच्चों का इलाज अब भी नागपुर में चल रहा है. घटना के विरोध में कांग्रेस ने बीते दिन गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में कैंडल मार्च निकाला था. राजधानी भोपाल में भी कैंडल मार्च निकाला गया था. रोशनपुरा चौराहे पर निकाले गए इस मार्च में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई, स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा गया. यहां तक सब कुछ ठीक था. लेकिन कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए तब वे हंस रहे थे. इस दौरान उनकी तस्वीरें ले ली गईं, जिन्हें लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें- MP में सिरप के बाद टैबलेट कांड! लाखों बच्चों को टेस्ट में फेल हुई दवा खिलाई, कौन देगा इन सवालों के जवाब?
भाजपा बोली- वे ऐसा पाप न करें
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को श्रद्धांजलि सभा करना नहीं आता है, हर चीज में हंसकर मजाक बनाना आता है, वे ऐसा पाप न करें. कांग्रेस तमाशा कर रही है, पूर्व मुख्यमंत्री का मोमबत्ती के साथ हंसते हुए फोटो देखा तो बड़ा अफसोस हुआ, हमें दर्द है. कांग्रेस से निवेदन है कि हमें संवेदना रखनी होगी. आप खिलखिलाकर मोमबत्ती जला रहे हैं, यह किस बात का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना को लेकर सरकार और पूरा प्रदेश परिवारों के दुख-दर्द में शामिल है.
ये भी पढ़ें- छाती पर बैठकर दबाया महिला का गला, फिर पीते रहे बीड़ी, चंद रुपये और चांदी की ऐंठी के लिए हत्या
कांग्रेस ने दी सफाई, कहा- सबको पता है मजाक किसने बनाया
कैंडल मार्च में दिग्विजय सिंह की मुस्कुराहट पर शुरू हुए सियासी घमासान के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई्. पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने कहा- सबको पता है बच्चों का मजाक किसने बनाया. सरकार संवेदनशील होती तो स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देकर माफी मांगनी चाहिए थी. सरकार अपनी जिम्मेदारी दूसरे पर डालना चाहती है. दिग्विजय सिंह कब, किससे, क्या बात कर रहे हैं, कब कौन वीडियो बना लेता है, क्या पता. फर्जी वीडियो बनाना, फर्जी बातें करना, ये भाजपा से पूरा विश्व सीख रहा है. ट्रंप भी आजकल मोदीजी से शिक्षा ले रहे हैं. वीडियो एडिटेड है, इनके मीडिया प्रभारी के रोज फर्जी वीडियो आते हैं.