विज्ञापन

Balod Crime: छाती पर बैठकर दबाया महिला का गला, फिर पीते रहे बीड़ी, चंद रुपये और चांदी की ऐंठी के लिए हत्‍या

Chhattisgarh Crime News: बालोद जिले के रानीतराई गांव में एक महिला की हत्‍या कर दी गई. गांव के ही दो युवकों ने 24 हजार रुपये और चांदी ऐंठी के लिए वारदात को अंजाम दिया. पुल‍िस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Balod Crime: छाती पर बैठकर दबाया महिला का गला, फिर पीते रहे बीड़ी, चंद रुपये और चांदी की ऐंठी के लिए हत्‍या

Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. चांदी की ऐंठी और कुछ रुपये के लालच में गांव के ही दो युवकों ने 65 वर्षीय महिला की जान ले ली. हत्या के बाद दोनों आरोपी शव के पास बैठकर बीड़ी पीते रहे, फ‍िर फरार हो गए. घर से बदबू आने पर चार दिन बाद महिला का शव बरामद किया गया. जांच के बाद पुल‍िस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार, 65 साल की देवबती महार रानीतराई गांव में बने अपने घर में अकेली रहती थीं. वह गांव की कोटवारिन भी थीं. बीती 2 अक्टूबर को गांव में ही रहने वाले गोलू उर्फ महेंद्र साहू और महेंद्र कुमार साहू नाम के युवक चोरी के इरादे से उनके घर पहुंचे. देवबती ने जैसे ही दरवाजा खोला दोनों ने महिला को जमीन पर पटक दिया और फिर छाती पर बैठकर गला दबाकर उनकी हत्‍या कर दी. इसके बाद घर में रखे 24 हजार रुपये और चांदी ऐंठी पार कर दी.

बुजुर्ग महिला की हत्‍या के बाद भी आरोप‍ियों के हांथ नहीं कांपे. दोनों शव के पास बैठकर बीड़ी पीते रहे और बातें करते रहे. कुछ देर बाद घर से फरार हो गए. चार द‍िन बाद महिला के घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ देर बाद पुल‍िस घर पहुंची तो अंदर महिला की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्‍पताल भेजा और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

साइबर सेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों तक पहुंची और उन्‍हें गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी के जेवर, नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की गई. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दोनों ने इससे पहले नांहदा गांव में भी एक सूने मकान से ढाई लाख रुपए की चोरी की थी. आरोप‍ियों के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उन्‍हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्‍हें जेल भेज द‍िया गया.

ये भी पढ़ें: करवाचौथ से प‍हले प्रेमी ले गया पति का 'चांद'

ये भी पढ़ें; बिलासपुर में सड़क हादसे के बाद कार बनी आग का गोला, दो युवकों ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close