विज्ञापन

13 साल से खिलाड़ियों को हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान इंतजार, प्रोत्साहन मिले तो मैदान में चमकेगा छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग उनकी समस्याओं को दरकिनार कर चुका है. जो सम्मान हर साल मिलना चाहिए था वह 13 वर्षों से खिलाड़ियों को नहीं मिला है.

13 साल से खिलाड़ियों को हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान इंतजार, प्रोत्साहन मिले तो मैदान में चमकेगा छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Excellence Award: छत्तीसगढ़ के पदक प्राप्त खिलाड़ी उत्कृष्ठ खिलाड़ी सम्मान की राह देखते-देखते थक चुके हैं. बीते 13 से 14 साल से राज्य के 200 से अधिक खिलाड़ी उस सम्मान की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसका वादा उन्हें उनकी उपलब्धियों के बाद किया गया था. लेकिन हकीकत यह है कि सरकारें बदलीं, विभागीय अधिकारी बदले, मगर खिलाड़ियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया.

खिलाड़ियों को सम्मान का इंतजार

खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. उम्मीद थी कि सरकार उनके भविष्य और करियर को संवारने के लिए प्रोत्साहन और सम्मान देगी, लेकिन वर्षों से केवल फाइलें धूल फांक रही हैं. खिलाड़ियों ने साफ कहा कि अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं. अपना पसीना बहाकर राज्य को पदक दिलाए, लेकिन सरकार का ध्यान सिर्फ दिखावे और आयोजन तक सीमित है.

उत्कृष्ठ खिलाड़ी सम्मान मिलने के बाद खिलाड़ियों को मिलेगा ये लाभ

खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग उनकी समस्याओं को दरकिनार कर चुका है. जो सम्मान हर साल मिलना चाहिए था वह 13 वर्षों से खिलाड़ियों को नहीं मिला है. खिलाड़ियों ने बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ी का सम्मान मिलने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की विभिन्न विभागों में नौकरियां मिलेंगी, जिससे न सिर्फ उनका विकास होगा बल्कि नए खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे. इसके विपरीत अगर सरकार खिलाड़ियों को उचित सम्मान और सुविधा नहीं देगी तो नई पीढ़ी खेलों की ओर आकर्षित नहीं होगी. यह न केवल खिलाड़ियों के साथ अन्याय है बल्कि खेल संस्कृति के लिए भी खतरे की घंटी है.

ये भी पढ़े: ये कैसी जांच? शिक्षा विभाग में हुए करोड़ों के कथित घोटाले में लोकायुक्त ने बिना आरोपी को पद से हटाए ही शुरू कर दी जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close