Dhirendra Krishna Shastri Controversial Statement: पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने कहा कि "जब चच्चे के बच्चे 30 हैं तो फिर हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू के बच्चे चार क्यों नहीं?" उन्होंने कहा कि "एक बच्चा देश के लिए एक सनातन के लिए और दो मां-बाप के लिए ऐसी प्रथा पर देश के हिंदुओं को काम करने की जरूरत है." यहां पर यह बताना जरूरी है कि धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान शिवपुरी में चल रही भागवत कथा के दौरान सामने आया जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय को टारगेट पर लेते हुए कहा कि " वह किसी भी कीमत पर देश को गजबा ए हिंद नहीं बनने देंगे." उन्होंने कहा कि "देश बहुत तेजी के साथ भगवा ऐ हिंद बनने की तरफ बढ़ रहा है और बन कर रहेगा."
मथुरा और अयोध्या को लेकर भी दिया बयान
इससे पहले शिवपुरी में चल रही भागवत कथा के दौरान राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी अपने बयान से सुर्खियों में सामने आ चुके पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "विदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर अल्प हिंदू इलाकों में जाकर हिंदुओं को मजबूत करने की दिशा निर्धारित करेंगे."
पंडित धीरेंद्र शास्त्री चाय पर चर्चा के दौरान बातचीत करते हुए बोले कि वह कभी भी राजनीति में नहीं जाएंगे और धर्म सेवा ही उनका प्रथम कर्तव्य है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सिलेबस के ऊपर बात करते हुए कहा कि यह सिलेबस हमारे बच्चों के मतलब का नहीं जिसमें रामायण और गीता का पाठ नहीं वह देश के काम का नहीं उन्होंने सिलेबस में गीता और रामायण के महत्व को समझने की अपील की है.
हमें आतंकवादी नहीं अब्दुल कलाम चाहिए
दिल्ली में हुए धमकाओं के तार डॉक्टर से जुड़ने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "देश को शर्मसार करने वाले इन तमाम आतंकवादियों से हम अपील करते हैं कि अपने समाज के बच्चों को आतंकवादी नहीं बल्कि अब्दुल कलाम बनाएं ताकि देश के और दुनिया के यह काम आ सके इंसानी हत्या के लिए नहीं."
धीरेंद्र शास्त्री ने अंत में कहा कि "आज की दुनिया में सोशल मीडिया बेहद खतरनाक मोड़ पर है ऐसे में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना भी मां-बाप की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को संस्कारवान बनाकर देश की सेवा के लिए तैयार करें तो हिंदुस्तान की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल जाएगी."
यह भी पढ़ें : Black Friday Sale: दुनिया भर में धूम, भारत में भी क्रेज; जानिए ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास, विवाद व महत्व
यह भी पढ़ें : MP Politics: खाद की नहीं नीयत की कमी; कमलनाथ ने महिला की मौत को बताया प्रायोजित हत्या, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Geeta Jayanti 2025: गीता पाठ प्रतियोगिता; MP में गीता महोत्सव को लेकर CM मोहन ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश
यह भी पढ़ें : WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा का जलवा; ऐसा है इस प्लेयर का प्रदर्शन