विज्ञापन

Black Friday Sale: दुनिया भर में धूम, भारत में भी क्रेज; जानिए ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास, विवाद व महत्व

Black Friday Sale: पहले ब्लैक फ्राइडे पर दुकानों में भीड़ देखी जाती थी, लेकिन अब सबसे ज्यादा बिज़नेस ई-कॉमर्स साइट्स पर हो रहा है. वेबसाइट ट्रैफिक इतना बढ़ जाता है कि कई बार सर्वर क्रैश तक हो जाते हैं.

Black Friday Sale: दुनिया भर में धूम, भारत में भी क्रेज; जानिए ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास, विवाद व महत्व
Black Friday Sale: दुनिया भर में धूम, भारत में भी क्रेज; जानिए ब्लैक फ्राइडे सेल का इतिहास, विवाद व महत्व

Black Friday Sale: नवंबर का चौथा शुक्रवार दुनिया भर के खरीददारों के लिए सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल की तरह मनाया जाता है, जिसे ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है. इस साल Black Friday 28 नवंबर (शुक्रवार) को पड़ रहा है और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से लेकर रिटेल स्टोर्स तक हर जगह भारी डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर्स की बाढ़ आ गई है.
Amazon, Flipkart, Myntra, Ajio, Croma जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त सेल चला रही हैं. वहीं PVR और कई बड़ी FMCG व इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड भी भारी छूट दे रहे हैं. हालांकि, तेज़ी से बढ़ते इस ट्रेंड के बीच इसके खिलाफ आवाज़ भी उठ रही है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, दिल्ली में लगभग 200 गोदाम कर्मचारियों और डिलीवरी ड्राइवरों ने Amazon के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें बेहतर वेतन, कामकाजी हालात और यूनियन अधिकारों की मांग शामिल है.

क्यों कहते हैं इस दिन को ब्लैक फ्राइडे?

रोचक बात यह है कि इस शब्द का शुरुआती संबंध खरीदारी से बिल्कुल नहीं था. इसका संबंध 1869 के वित्तीय संकट से है. दो अमेरिकी फाइनेंसरों ने सोने के बाजार पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन योजनाएं फेल हो गईं और बाजार में हंगामा मच गया. शेयर बाजार बुरी तरह गिरा और भारी नुकसान हुआ. इस शुक्रवार को ही इतिहास में पहला बार “Black Friday” कहा गया. लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की ब्लॉग रिपोर्ट के अनुसार, थैंक्सगिविंग के बाद होने वाली भारी भीड़, ट्रैफिक और अव्यवस्था को देखकर फिलाडेल्फिया पुलिस ने इस दिन को नकारात्मक अर्थ में ब्लैक फ्राइडे कहना शुरू किया.

Black Friday का मतलब क्या है?

Cambridge Dictionary के अनुसार: “थैंक्सगिविंग के अगले दिन, जब दुकानें सामान की कीमतें कम करती हैं ताकि ग्राहक क्रिसमस खरीदारी की शुरुआत कर सकें.”

क्यों इतना Popular है Black Friday Sale?

  • साल का सबसे बड़ा शॉपिंग डे
  • ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों में मेगा डिस्काउंट
  • क्रिसमस–नववर्ष सेल सीजन की शुरुआत
  • इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी, होम एप्लायंस, मोबाइल आदि पर भारी छूट
  • दुनिया भर में करोड़ों ग्राहक सेल का इंतजार करते हैं

क्यों मायने रखता है Black Friday?

पहले ब्लैक फ्राइडे पर दुकानों में भीड़ देखी जाती थी, लेकिन अब सबसे ज्यादा बिज़नेस ई-कॉमर्स साइट्स पर हो रहा है. वेबसाइट ट्रैफिक इतना बढ़ जाता है कि कई बार सर्वर क्रैश तक हो जाते हैं. Consumers के लिए इसमें बेहतरीन प्रोडक्ट्स पर ऐतिहासिक डिस्काउंट मिलते हैं. महंगे गिफ्ट्स सस्ते में खरीदने का मौका रहता है. Retailers के लिए साल की सबसे बड़ी कमाई का दिन वहीं करोड़ों की बिक्री सिर्फ एक दिन में होती है. ब्लैक फ्राइडे केवल शॉपिंग फेस्टिवल नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और मार्केटिंग ट्रेंड का बड़ा संकेतक है. यह दिखाता है कि कैसे ग्लोबलाइजेशन और डिजिटल रिटेल ने खरीदारी के पैटर्न बदल दिए हैं.

यह भी पढ़ें : Jyotiba Phule Punyatithi: फुले सिर्फ एक विचारक नहीं, सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक थे; जानिए उनका जीवन

यह भी पढ़ें : MP Politics: खाद की नहीं नीयत की कमी; कमलनाथ ने महिला की मौत को बताया प्रायोजित हत्या, जानिए क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Geeta Jayanti 2025: गीता पाठ प्रतियोगिता; MP में गीता महोत्सव को लेकर CM मोहन ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : WPL Auction 2026: मेगा ऑक्शन में ग्वालियर की बेटी अनुष्का शर्मा का जलवा; ऐसा है इस प्लेयर का प्रदर्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close