MP Crime News : मध्य प्रदेश के धार जिला मुख्यालय पर चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब चोर धार्मिक स्थान पर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला धार के कैलाश नगर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर का सामने आया है. जहां कुछ बदमाश मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और वहां रखी दान पेटी को चुरा कर फरार हो गए. घटना 25 तारीख की रात 3:00 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस प्रकार से दो चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखी दान पेटी पर अपना हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- MP News: 21 साल पुराने मामले में 9 आरोपियों को उम्रकैद, दो को 10-10 साल की सजा, जानें पूरा मामला
बेखौफ हैं चोर
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यही कारण है कि नगर में आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि, फरियादी राजेंद्र कुमार ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कर दी. अब कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज का आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई.
ये भी पढ़ें- एमपी में डीजल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट, तीन मजदूर घायल, इस सीमेंट प्लांट का है मामला