MP Diesel Tanker Blast : मध्य प्रदेश के मैहर जिले के सरला नगर में स्थिति अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अंदर गुरुवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब डीजल टैंकर में ब्लास्ट हो गया. जोरदार धमाके के चलते, वहां पर मौजूद तीन मजदूर झुलसे गए. गंभीर हालत में एक श्रमिक को सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, दूसरे को सामान्य चोट हैं. जबकि तीसरे का कोई पता नहीं मिल पा रहा. फैक्ट्री प्रबंधन इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है, जिला प्रशासन भी एक मजदूर के घायल होने की पुष्टि कर रहा है.
अचानक से टैंकर फट गया
मध्य प्रदेश के मैहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बेल्डिंग करते समय डीजल टैंकर में ब्लास्ट हो गया. हादसे के बाद श्रमिकों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साए श्रमिकों ने प्रबंधक को पीटा डाला. #Maihar | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Qfyxiw9Hjp
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 26, 2024
बताया जाता है कि फैक्ट्री परिसर के अंदर डीजल टैंकर में बेल्डिंग का काम चल रहा था. चालक, परिचालक और बेल्डर वहां पर मौजूद थे, इस दौरान अचानक से टैंकर फट गया. जोरदार धमाके के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई. इस घटना में प्रभुदयाल कुशवाहा पिता अमृतलाल कुशवाहा (35 वर्ष) निवासी बदेरा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक अन्य घायल रामसिया कुशवाहा को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती किये जाने की जानकारी सामने आ रही है.
मची अफरा-तफरी
ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री परिसर के अंदर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. पूरी गोपनीयता के साथ घटना स्थल की बैरिकेडिंग कर दी गई. किसी को भी फैक्ट्री परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. यहां तक कि पुलिस और प्रशासन को भी इस हादसे की खबर नहीं है. उधर ब्लास्ट के वक्त मौजूद राहुल कुशवाहा ने बताया कि वो प्रभुदयाल कुशवाहा का चचेरा भाई है और हेल्पर के तौर पर टैंकर के नीचे था.
जानें इस घटना में क्या बोले पुलिस अधीक्षक
NDTV से बात करते हुए मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैहर के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट के अंदर हुए ब्लास्ट में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमे प्रभु दयाल कुशवाहा,राहुल कुशवाहा और रामपाल, घायल हैं. घटना की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- RTO का भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा ने बचने के लिए चली बड़ी चाल, अब कोर्ट में लगाई ये याचिका
ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने की 32 हजार 438 पदों पर भर्ती की घोषणा, यहां देखें- पद और आवेदन संबंधी पूरी जानकारी