Contaminated Water Death In Dhar: इंदौर के पडो़सी जिले धार से सोमवार को एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के कथित रूप से दूषित पानी से मौत का मामला सामने आया है. परिजनों को आरोप है कि इंदौर में दूषित पानी पीने से मृतक बीमार हुआ था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-जीतू पटवारी ने इंदौर में दूषित पानी से हुए मौत के आंकड़ों पर उठाए सवाल, बोले- अब तक इतने लोगों की हो चुकी डेथ
लगातार बढ़ रहा दूषित पानी से मौत का आंकड़ा
गौरतलब है इंदौर में दूषित पानी से मौत का कुल आंकड़ा 17 पार कर गया है. हालांकि पीपीसी चीफ जीतू पटवारी ने डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर मौत के आकंड़ों में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने इंदौर में मौत के आंकड़ों को 17 के बजाय 30 बताया है.
धार जिले में 69 वर्षीय रिटायर्ड पुलिसकर्मी की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक धार जिले मृतक की पहचान धार के शिव विहार क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है. 69 वर्षीय मृतक पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा अपने बेटे से मिलने इंदौर गए थे. इसी दौरान 29- 30 दिसंबर को उनकी तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें-एमपी में कंपकंपी के बीच वायरल हुआ मासूम मोनाली का वीडियो, हॉट केक बना कलेक्टर से छुट्टी की अपील का VIDEO
ये भी पढ़ें-Special Report: धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही जीवनदायिनी नदी बेतवा, विदिशा के भविष्य के लिए बन रही खतरा
दो दिनों तक वेंटिलेटर पर था मृतक पुलिसकर्मी
रिपोर्ट कहती है कि इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती मृतक की तबीयत बिगड़ने पर दो दिनों तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार दोपहर करीब 1 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए दवाइयों में और सवा लाख रुपये अस्पताल के बिल में खर्च हुए.
पुलिसकर्मी की मौत के बाद दहशत का माहौल
म़तक के बेटे ने बताया कि स्थानीय आधार कार्ड नहीं होने के कारण प्रशासन ने उन्हें पैडेमिक पीड़ितों की सूची में शामिल नहीं किया. वहीं, इंदौर प्रशासन ने इस मौत को पैनडेमिक से बाहर माना है. घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. निधन के बाद ओमप्रकाश शर्मा का अंतिम संस्कार धार के मुक्तिधाम में किया गया.
ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न