विज्ञापन

शासन से आता है 24 लाख रुपए, वेतन में मिलता है सिर्फ 10 लाख, सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला

Dharampuri Municipal Council: धरमपुरी नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा प्रति माह 24 लाख रुपए वेतन आवंटित किया जाता हैं, लेकिन शासन द्वारा आवंटित वेतन बजट राशि में से कर्मचारियों के हिस्से में सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए ही राशि आ रही हैं, जिससे वो बेहाल हैं.

शासन से आता है 24 लाख रुपए, वेतन में मिलता है सिर्फ 10 लाख, सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला
DHARMPURI MUNICIPAL COUNCIL EMPLOYEES PROTEST OVER SALARY IN DHAR, MP

Payroll Budget Deficit: धार जिले में सोमवार को वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि उन्हें पिछले 8 से 9 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करना मुश्किल हो गया है.

धरमपुरी नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा प्रति माह 24 लाख रुपए वेतन आवंटित किया जाता हैं, लेकिन शासन द्वारा आवंटित वेतन बजट राशि में से कर्मचारियों के हिस्से में सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए ही राशि आ रही हैं, जिससे वो बेहाल हैं.

ये भी पढ़ें-Special Report: धीरे-धीरे शहर की ओर बढ़ रही जीवनदायिनी नदी बेतवा, विदिशा के भविष्य के लिए बन रही खतरा

वेतन नहीं मिलने से बेहाल हैं सफाई कर्मचारी

कर्मचारियों ने बताया कि बच्चों की स्कूल फीस बकाया है, कर्जदाताओं का दबाव बढ़ता जा रहा है और कई मामलों में कोर्ट से चेक बाउंस के वारंट तक जारी हो चुके हैं, जिनकी जमानत करानी पड़ी. उन्होंने वेतन समस्याओं को लेकर संबंधित वरिष्ठ अधिकारी व जिम्मेदारों को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पुलिस ने कार्यालय पहुंचकर खुलवाया ताला

रिपोर्ट के मुताबिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर नाराज़ सफाईकर्मियों ने सोमवार दोपहर को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कार्यालय के अंदर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया. नगर परिषद सीएमओ बलराम भूरे द्वारा मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद धरमपुरी पुलिस नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर ताला खुलवाया.

ये भी पढ़ें-बहुमूल्य ‘शजर पत्थर' उगलती है एमपी की यह नदी, दुनिया की इकलौती नदी जहां मिलता है ये बेशकीमती रत्न

वेतन भुगतान की मांग को लेकर नाराज सफाईकर्मियों ने सोमवार दोपहर को धरमपुरी नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कार्यालय के अंदर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर किसी तरह कार्यालय को खुलवाया. 

विद्युत विभाग का बकाया बिल बनी मुसीबत

नगर परिषद के सीएमओ ने बताया कि शासन से नियमित रूप से बजट प्राप्त नहीं हो पा रहा है,जो चुंगी की राशि आती हैं उसमें शासन से ही विद्युत विभाग के बकाया बिजली बिल कट जाता हैं, जिससे आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही शासन से बजट प्राप्त होगा, सफाईकर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान तत्काल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-एमपी में कंपकंपी के बीच वायरल हुआ मासूम मोनाली का वीडियो, हॉट केक बना कलेक्टर से छुट्टी की अपील का VIDEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close