
Height of Negligence: धार जिले में एक निर्माणाधीन पुल के सर्विस लेन में फंसकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के लिए पुल निर्माण में बरती गई लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. बताया जाता है दो युवक निर्माणाधीन पुल के पास बने सर्विस रोड पर जमा बारिश के पानी में फंस गए, जिससे एक युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Deadly Lunch: 'लंच में क्या बनेगा' को लेकर हुआ विवाद, आगबबूला पति ने धारदार हथियार से कर दी पत्नी की हत्या
निर्माणाधीन खुज नदी पुल के पास मिट्टी से निर्मित सर्विस रोड पर जमा पानी में डूब गया युवक
रिपोर्ट के मुताबिक उमरबन के समीप ग्राम लवानी सुरानी में 19 जुलाई को निर्माणाधीन खुज नदी पुल के पास मिट्टी से निर्मित सर्विस रोड पर बारिश का पानी जमा था. हादसे में मारा गया युवक मांडू से लौटते समय सर्विस रोड उतर गया, जिससे उसका पैर और गला वहां बिछे पाइप के खुले तार में फंस गए, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.
पिछले 3 सालों से जारी है खुज नदी पर पुल निर्माण का काम, अब तक हो चुके हैं 7 बड़े हादसे
सर्विस रोड में फंसकर जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अमित परमार (पटेल) के रूप में हुई है, जबकि उसके दूसरे साथी की पहचान कालू निगम के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है. पिछले पिछले तीन सालों से निर्माणाधीन पुल का बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, जिससे पूर्व में भी सात हादसे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Indian Rail: ट्रेन में फिल्म अभिनेत्री के साथ लूटपाट, रीवा से बिलासपुर जा रही ट्रेन में हुई वारदात
हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार व विभागीय अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने की उठी मांग
निर्माणाधीन पुल के सर्विस रोड में फंसकर युवक की हुई मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मृतक के परिजनों और जयस के नेताओं के साथ उमरबन थाने में सौंपे ज्ञापन में हादसे के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और विभागीय अफसरों के खिलाफ धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Serial IED Blast Foiled: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नाकाम किया नक्सलियों द्वारा प्लांटेड सीरियल IED ब्लास्ट