विज्ञापन

धार के बियाबानी दरगाह की दान पेटी में चोरी; ताला तोड़कर नगदी उड़ा ले गए चोर 

धार जिले के कालीबावड़ी गांव स्थित मशहूर बियाबानी दरगाह में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोरों ने रात में दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी उड़ा ली और एक पेटी पूरी तरह ले गए. यह धार्मिक स्थल में हुई ताज़ा चोरी (Dhar Biabani Dargah theft, donation box robbery, Madhya Pradesh crime news) से श्रद्धालुओं में आक्रोश है.

धार के बियाबानी दरगाह की दान पेटी में चोरी; ताला तोड़कर नगदी उड़ा ले गए चोर 

Dhar Biabani Dargah theft: धार जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब तो धार्मिक स्थल भी इनसे अछूते नहीं रहे. ऐसा ही एक मामला धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कालीबावड़ी स्थित प्रसिद्ध बियाबानी दरगाह से सामने आया है. यहां देर रात अज्ञात चोरों ने दरगाह की दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी चोरी कर ली. इस घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है और श्रद्धालु भी हैरान हैं कि भक्ति के इस स्थान को भी चोरों ने नहीं छोड़ा.

रात में दरगाह का ताला तोड़कर की गई चोरी

जानकारी के अनुसार, बीती रात चोर दरगाह के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे. वहां रखी दोनों दान पेटियां उनके निशाने पर थीं. एक पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखी नकदी निकाल ली, जबकि दूसरी पेटी को वे पूरी तरह उठा ले गए. चोरों ने पहचान छिपाने के लिए दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरों की बिजली केबल भी निकाल दी, ताकि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें.

सुबह खुला चोरी का मामला

सुबह करीब 6 बजे जब सेवादार कल्लू बाबा रोज़ाना की तरह दरगाह का द्वार खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. यह देखकर वे तुरंत चिंतित हो गए और उन्होंने ग्राम के रफीक शाह और मुस्ताक खान को जानकारी दी. कुछ ही देर में धरमपुरी थाना पुलिस और दरगाह कमेटी के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और पूरे स्थान का निरीक्षण किया.

पीछे की ओर से घुसे होंगे चोर

दरगाह के सेवादार रफीक शाह ने बताया कि चोर संभवतः दरगाह के पीछे की ओर स्थित पानी की टंकी के नीचे से अंदर आए होंगे. उन्होंने एक दानपात्र को वहीं तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिए और दूसरी पेटी को उठा ले गए, जो अब तक नहीं मिल पाई है. इससे साफ है कि चोरों ने वारदात को पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया.

6 महीने से जमा थी दान राशि

दरगाह कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बियाबानी दरगाह काफी प्रसिद्ध है और यहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु दान करते हैं. दान पेटियां आमतौर पर साल में एक बार ही खोली जाती हैं. पिछली बार इन्हें अप्रैल महीने में उर्स के समय खोला गया था. यानी लगभग छह महीने से श्रद्धालुओं की ओर से दान की गई राशि उसमें जमा थी. यही वजह है कि चोरी गई रकम कितनी थी, यह फिलहाल तय नहीं किया जा सका है.

ये भी पढ़ें - पुलिस पर चप्पल से हमला! युवक की मौत पर परिजन ने अस्पताल में किया हंगामा

पुलिस ने शुरू की जांच 

धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं आसपास के किसी कैमरे में चोरों की गतिविधियां तो रिकॉर्ड नहीं हुईं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP Cabinet Decision: कोदो-कुटकी का पहली बार होगा उपार्जन; भावांतर व RAMP योजना को मोहन सरकार की स्वीकृति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close