
मध्य प्रदेश के धार जिले के एक गांव में निजी मंदिर में कथित तौर पर ‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है' वाला बोर्ड लगाने के सिलसिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी. घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील के ग्राम लोहरी में बुधवार को हुई.
अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि यह मंदिर प्रहलाद विश्वकर्मा नामक युवक ने अपनी जमीन पर बनवाया है और उसने एक बोर्ड लगवाया है, जिस पर लिखा है कि यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है और यह संपदा व्यक्तिगत है. उन्होंने कहा कि बोर्ड में लिखा है ‘‘दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है.''
दुर्ग में तीन तलाक: 10 साल पहले धर्म बदलवाकर किया था निकाह, अब छोड़ा
उन्होंने बताया कि इसके विरोध में दलित समाज एवं जय भीम आर्मी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही कुक्षी पुलिस मौके पर पहुंची एवं उसने प्रहलाद विश्वकर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले के बाद आरोपी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर वहां से इस बोर्ड को हटा लिया है.
शोले' से लेकर 'बैंडिट-क्वीन' तक, हिंदी सिनेमा की पहली पसंद रहा है चंबल का बीहड़