विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 20, 2023

अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे

अम्बिकापुर के जंगल में अवैध कब्जा करने के लिए साल और सौगन के लगभग एक हज़ार से ज़्यादा पेड़ काट दिए गए. इस मामले के सामने आने के बाद से वन विभाग में हडकंप मच गया है.

Read Time: 3 min
अवैध कब्जे के लिए दो एकड़ जंगल की कर दी कटाई, एक हज़ार पेड़ काटे
दो एकड़ जंगल में एक हज़ार पेड़ों की कटाई
अम्बिकापुर:

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले में स्थित लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बेलदगी के जंगल में अवैध कब्जे को लेकर लगभग 2 एकड़ जंगल से सैकड़ों पेड़ों को काट देने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से वन विभाग में हडकंप मच गया है. आनन-फानन में अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं. काटे गए पेड़ साल और सागौन के बताए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : खंडवा में सांप का ज़हर उतारने के लिए अस्पताल में ही बुला लिया तांत्रिक
 

28phopb8

अम्बिकापुर के जंगल में अवैध कब्जा करने के लिए लगभग एक हज़ार से ज़्यादा पेड़ काट दिए गए.



एक ओर जहां शासन जंगलों को बचाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिय वृक्षारोपण नर्सरी लगाकर देखरेख के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के उदासीन रवैये के कारण जिले के लखनपुर अंतर्गत आने वाले लगभग 2 एकड़ क्षेत्रफल वाले वन परीक्षेत्र ग्राम बेलदगी खचागुड़ा जंगल में साल और सागौन पेड़ों की कटाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है. यहां सैकड़ों हरे-भरे, छोटे-बड़े पेड़ों की कटाई अंधाधुन की जा रही हैं. 

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दिन-रात अवैध कटाई कर लकड़ी तस्कर का काम किया जा रहा है. ग्रामीण दिन में लकड़ी को वाहनों से ले जाते हैं, लगभग छोटे-बड़े 1000 पेड़ों को काट दिया गया है.  वहीं वन विभाग कर्मचारी जंगल की अवैध कटाई में कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

पिछले साल भी लकड़ी तस्करों और ग्रामीणों के द्वारा इसी जंगल में 5 एकड़ में लगे हजारों पेड़ों को काट दिया गया था. वन विभाग के द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई थी. 

ये भी पढ़ें : झोपड़ी को ही बना दिया स्कूल, जोखिम भरा नाला पार कर पहुंचते हैं बच्चे

वहीं, लकड़ी काटे जाने के संबंध में जब सर्किल प्रभारी प्रेमसागर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव वाले ही सामूहिक रूप से जंगल काट रहे हैं. वहां जाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए वे कुछ नहीं कर सकते हैं. अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. इसके साथ ही प्रेमसागर से जंगल का नाम और बीट क्रमांक पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. जाहिर है जंगल का बीट क्रमांक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिससे आप जंगल का सही लोकेशन पता कर सकते हैं. इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी बृजेश ठाकुर से पूछने पर उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है, टीम भेज रहा हूं जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close