
Dhanteras 2025: आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. धन की देवी मां लक्ष्मी को मनाने के लिए लोग अपने घरों में पूजा-अर्चना करेंगे. बुरहानपुर जिले के प्राचीन स्वामीनारायण मंदिर में धनतेरस को विशेष माना जाता है. इस दिन मंदिर में मां लक्ष्मी जी के पवित्र चरणों के दर्शन होते हैं. मान्यता है कि मां के चरणों के दर्शन मात्र से व्यक्ति को पूरे वर्ष धन-धान्य की कमी नहीं रहती है.
कई वर्षों से धनतेरस के दिन बुरहानपुर के स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी जी के चरणों के दर्शन करने की परंपरा जारी है. कुमकुम से भरे मां के इन चरणों को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त मंदिर पहुंचे हैं. मंदिर के महंत कोठारी ब्रजवल्लभदासजी ने बताया कि ये दर्शन केवल धनतेरस के दिन ही होते हैं. उन्होंने कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ था, तब भगवान धन्वंतरि अमृत के साथ मां लक्ष्मी जी को लेकर प्रकट हुए थे. तभी से धनतेरस का यह दिन शुभ माना जाता है. इस दिन जो भी मंदिर आकर मां के चरणों के दर्शन करता है, वह पूरे वर्ष समृद्धि प्राप्त करता है.
ये भी पढ़ें: 11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना
व्यक्ति कभी धन की कमी नहीं झेलता
महंत कोठारी ब्रजवल्लभदासजी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है. भक्तों का विश्वास है कि मां लक्ष्मी जी के चरणों के दर्शन करने वाला व्यक्ति कभी धन की कमी नहीं झेलता. मां लक्ष्मी के चरणों के दर्शन से सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं. साल के केवल एक बार ही माता के चरणों के दर्शन होते हैं, इसकाण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत
ये भी पढ़ें: Murder In Love Affair: बहन के प्रेमी की हत्या, भाई ने परिजनों के साथ पीट-पीटकर ली जान, देर रात तक चला हंगामा
ये भी पढ़ें: बहू दहेज में भैंस नहीं लाई तो मार दिया! माता-पिता बचपन में गुजरे, शादी के बाद झेला 'नर्क', झकझोर देगा मामला
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक को कहा 'बंदर', बोले- उछल-कूद करता रहता है, मिला ये जवाब