
Dewas Murder Case: एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर लकड़ी के पटिये से वार कर मौत की नींद सुला दी. पिता की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. यह मामला देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र का है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, सतवास के वार्ड क्रमांक-1 में रहने वाला अमीन खां कबाड़ बीनने का काम करता है. वह कबाड़ बेचकर नशा करता था. उसके पिता भूरू उर्फ गुड्डू खां को ये बात पसंद नहीं थी. वह हमेशा नशा करने से मना करते थे और बार-बार बेटे को समझाइश देते थे. इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. एक दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया कि रात को घर की छत पर सो रहे पिता को नशेड़ी बेटे ने लकड़ी के पटिये से वार कर दिया. जिससे गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई. पिता की हत्या करने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश में जुट गई है. इसके बाद आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने BJP ज्वाइन करने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात
मामला हुआ दर्ज
सतवास के TI आशीष ने बताया कि सतवास के वार्ड क्रमांक-1 में रहने वाले 60 साल के भूरू उर्फ गुड्डू खां की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी है. मंगलवार को उसके पुत्र अमीन खां ने लकड़ी के पटिये से हमला करके उनकी हत्या कर दी. आरोपित पर हत्या का केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.