MP News: मध्य प्रदेश में चीनी लहसुन को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को कहा कि चीनी लहसुन पर भारत में 10 साल पहले स्वास्थ्य कारणों से प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन इसे अफगानिस्तान के रास्ते भारतीय बाजार में लाया जा रहा है और इस पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चीनी लहसुन की इस आमद से परेशान हैं. वहीं प्रतिबंधित लहसुन से भरे दो ट्रकों को किसानो ने पकड़कर जावरा पुलिस को सौपा है.
पटवारी ने यहां चोइथराम मंडी में चीनी लहसुन की आमद के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान पटवारी ने कहा, "केंद्र ने 2014 में चीनी लहसुन पर इस आधार पर प्रतिबंध लगा दिया था कि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन यही चीज अफगानिस्तान के रास्ते भारत आ रही है, क्योंकि इस पर कोई रोक नहीं है."
किसानों में काफी निराशा है: पटवारी
पटवारी ने कहा, "मध्य प्रदेश, खासकर पश्चिमी मध्य प्रदेश में किसान बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती करते हैं. लेकिन चीन से इस रसोई के प्रमुख खाद्य पदार्थ के आने से इसकी कीमतों में 50 फीसदी की गिरावट आई है. इस वजह से राज्य के किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं." उन्होंने कहा कि हजारों किसान इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के बड़े पैमाने पर आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही है और उनकी मांगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. उन्होंने कहा, "एक तरफ सरकार किसानों को कोई समर्थन मूल्य नहीं दे रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन से लहसुन की तस्करी नहीं रुक रही है. इस वजह से किसानों में काफी निराशा है." पटवारी ने कहा कि तराना विधायक महेश परमार ने भी भारतीय बाजार में चीनी लहसुन की अवैध आमद का मुद्दा उठाया.
किसानों ने दो ट्रकों को किया पुलिस के हवाले
लहसुन से भरे दो ट्रकों को किसानो ने पकड़कर जावरा पुलिस को सौपा. किसान इन दोनों ट्रकों का मंदसौर से पीछा करते हुए आ रहे थे. जावरा में दोनों ट्रकों को पकड़ा. दोनों ट्रकों मे करीब पचास किवंटल लहसुन भरा हुआ था. यह दोनों ट्रक पंजाब पासिंग है. ट्रकों मे अफगानिस्तान की फर्म का टैग लगे हुए चीनी लहसुन भरा हुआ था. जावरा पुलिस ने मामला जावरा मंडी सचिव को सौपा है. जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने बताया कि उनको मंदसौर के किसानों ने सोशल मीडिया पर सूचना दी कि चीनी लहसुन से भरे ट्रक रतलाम की तरफ जा रहे हैं. ट्रक नंबर की जानकारी मांगी तो किसानों ने बताया कि वे नंबर नहीं देख पाए थे. इसके बाद उन दोनों ट्रक का पीछा करने को कहा गया. दोनों ट्रक जावरा-उज्जैन बायपास पर पहुंचे तो मंदसौर के किसानों की सहायता से इनको रोका गया.
पंजाब पासिंग के दोनो ट्रक अफगानिस्तान के एक वेजिटेबल एण्डफ्रुटमर्चेक्ट के टैग लगे कैरेट चीनी लहसुन से भरे हुए थे. इनको किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस दोनों ट्रकों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने ले गई.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, कैसे चला नंबर बढ़ाने का खेल? FIR के बाद आगे क्या?