Lok Sabha Elections: चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए नेताओं की तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बीते दिन कांग्रेस (Congress) के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की पत्नी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इसी बयान पर अब प्रदेश के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने पलटवार किया है. डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह को छोटी सोच का नेता बताया. दरअसल, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने मैहर (Maihar) जिले के अमरपाटन (Amarpatan) में पहुंचें थे. इस दौरान CM राजेंद्र शुक्ल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच व्यापक नहीं है. ऐसे में उसके नेता कोई भी प्रक्रिया देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि
ये भी पढ़े: Lok Sabha Elections से पहले Congress को बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी जाफर ने 64 नेताओं के साथ थामा BJP का दामन
राजेंद्र शुक्ल
डिप्टी CM ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जानकारी के लिए बता दें कि डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल मैहर जिले के अमरपाटन में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने केंद्र सरकार के कराए गए कामों की जानकारी कार्यकर्ताओं से साझा की. शुक्ल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को विश्व गुरु बनाने की कल्पना की थी और उन्होंने 19 वीं सदी में दुनिया का प्रतिनिधित्व करने का भविष्यवाणी की थी आज इस दिशा में भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh Weather: मार्च में अजब-गजब मौसम..छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पड़े ओले, फसलों को भारी नुकसान
यह भी पढ़ें - MP कांग्रेस का संकट: बड़े नेताओं का 'लड़ने' से इनकार,अब विधायकों पर दांव चलने की तैयारी