
Deputy CM Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर और रतलाम में हुई घटनाओं पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बड़ा बयान दिया है. ग्वालियर (Gwalior) पहुंचे राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू रहा है और अभी भी है. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर को पहले भी लोग हाथों में लेते रहे हैं. जो लोग कानून को हाथ में लेते हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में मध्य प्रदेश सरकार सबसे आगे है. इसलिए कानून को तोड़ने वालों के अंदर ये डर है क्योंकि उनको कोई पॉलिटिकल समर्थन नहीं मिलता है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले अपराधी अपराध कर स्वतंत्र हो जाते थे, जहां पर उनको राजनीतिक संरक्षण मिलता था. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों को संरक्षण राजनीतिक रूप से नहीं है और सब जानते हैं और इसके बाबजूद भी कोई अपराध करता है, तो तत्काल उस पर कार्रवाई होती है. हमारी सरकार का अपराध के प्रति सख्त रवैया है.
ये भी पढ़ें :- Betul Land Scam: चिचोली जनपद में 13 करोड़ की जमीन का भूमाफियाओं ने कर दिया बंदरबांट, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें :- सतना, सीधी के बाद अब मऊगंज में दो मासूमों की मौत, 30 फीट गड्ढे में डूबे; पंचायत की लापरवाही !