
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ग्रामीण इलाके में स्थित ग्राम निरावली के प्राचीन हनुमान मंदिर पर रह रहे टाट वाले बाबा के खिलाफ ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बाबा का पूर्व का आचरण संदिग्ध है. वह बहू और बेटियों पर गलत निगाह रखता है.
ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सौंपे गए आवेदन में कहा गया कि निरावली में सर्व समाज का पुराना पंचायती हनुमान मंदिर निरावली चौराहे पर स्थित है, जिस पर सम्पूर्ण समाज की ओर से मन्दिर का जीर्णोद्धार बाउंड्री बॉल वगैरह का काम समाज के चन्दे से कराया गया है. हालांकि, यहां कुछ बचे हुए काम होना अभी बाकी है, जिसपर कथित कुकर्मी बाबा शिवराम दास (टाट वाला) अपने आपको मन्दिर का महंत बताते हुए अवरोध पैदा कर रहा है.
लोगों ने बाबा पर लगाए ये गंभीर आरोप
लोगों का आरोप है कि बाबा फर्जी है, इसलिए वह अवरोध पैदा कर रहा है. इसके साथ ही लोगों ने आरोप लगाया कि ये बाबा गांव की बहन बेटियों पर गलत निगाह रखता है. इसका चरित्र बहुत ही खराब है, जिसकी एफआईआर नूराबाद थाने में धारा 377 और 506 के तहत दर्ज है. अब वह इस मंदिर पर अधिकार जताने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहा है. ये फर्जी कागज दिखाता है. गांव वाले फर्जी बाबा को मंदिर पर नहीं रखना चाहते हैं. लोगों का यह भी आरोप है कि यह बाबा स्मैक, चरस और गांजा का अवैध कारोबार भी करता है.
यह भी पढ़ें- एमपी में जिस दलित परिवार का समाज ने किया था बहिष्कार, उसके घर जाकर मंत्री ने किया भोजन
ग्रामीणों का कहना है कि अगर मंदिर पर कोई लड़ाई-झगड़ा और कोई दुर्घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार शिवराम दास (टाट वाला बाबा) और महेन्द्र सिंह रावत पुत्र मोतीलाल रावत, नाहर सिंह रावत पुत्र सीरिया रावत जिम्मेदार होंगे. वहीं, इस मामले में सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि ग्रामीणों ने आवेदन देकर बाबा पर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच करेंगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.