![Delhi Election Results Celebration: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बड़े नेताओं ने कसा तंज Delhi Election Results Celebration: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बड़े नेताओं ने कसा तंज](https://c.ndtvimg.com/2025-02/o7v67tm_rgrtg_625x300_08_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों को हैरानी हो रही है. यहां लगभग 27 साल बाद भाजपा की वापसी होती नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों की मानें, तो दिल्ली के कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा 48 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. AAP को 22 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस का एक भी सीट पर खाता नहीं खुला है. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ते कदम पर मध्य प्रदेश बीजेपी हेडक्वार्टर (Madhya Pradesh BJP Headquarter) पर जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. साथ ही, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दिग्गज नेताओं ने भी इस जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एमपी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जश्न
दिल्ली में भाजपा की लगातार बढ़त को लेकर मध्य प्रदेश कार्यालय की जीत का जश्न देखने को मिल रहा है. ऑफिस में ढोलक और थाप पर बीजेपी के कार्यकर्ता नाचते हुए नजर आए. साथ ही, कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां खाकर जश्न मनाया है. जश्न में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए.
दिल्ली की जनता ने "आप"दा से मुक्ति पाई।
— Arun Sao (@ArunSao3) February 8, 2025
"मोदी की गारंटी" पर मुहर लगाई।
"छत्तीसगढ़" से लेकर "दिल्ली" तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया।
जय जनता।🙏
दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार-वीडी शर्मा
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार होगी. मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल सब चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस और आप गठबंधन से चुनाव लड़ते तो और बुरी हार होती.'
रामविचार नेताम ने गाने से कसा तंज
छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता और मंत्री रामविचार नेताम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'केजरी जेल चले जाएंगे, तुम देखते रहियो...' उन्होंने भाजपा की जीत का जमकर जश्न मनाया है.
एमपी के डिप्टी सीएम ने कही ये बात
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे देश के प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत बताया. उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव में कुछ पार्टियों थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर ली थी, उन्हें लग रहा था कि उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया है. लेकिन, उसके बाद हरियाणा चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव ने, और अब दिल्ली चुनाव ने, यह बता दिया है, देश को प्रगति के पद पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही ले जा सकती है.
ये भी पढ़ें :- कौन हैं प्रवेश वर्मा, जिन्होंने चटा दी पूर्व सीएम केजरीवाल को सियासी धूल, नई दिल्ली में खिला दिया 'कमल'
दिल्ली में झूठ फरेब की राजनीति खत्म होगी-विश्वास सारंग
बैतूल में आयोजित केंसर जागरूकता शिविर में पहुंव्हे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वाश सारंग ने कहा कि दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बन रही है झूठ और फरेब की राजनीति खत्म होगी. उन्होंने कहा कि हम पहले से कहते आये थे कि प्रचंड बहुमत से भाजपा जीतने वाली है और कमल खिलने वाला है और डबल इंजन की सरकार की परिभाषा नरेंद्र मोदी ने स्थापित की है.
ये भी पढ़ें :- Milkipur By-Election Result : मिल्कीपुर उपचुनाव में भी खिला कमल, BJP के पासवान को मिली बंपर जीत