Milkipur By-Election Result 2025: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में भी हुए उप चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. यहां चंद्रभानु पासवान की जीत हुई है. इनका सीधा मुकाबला सपा के प्रत्याशी था.
8 फरवरी 2025 को बीजेपी के लिए बेहद खास दिन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में भी बीजेपी की बंपर जीत हुई है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को भारी मतों के अंतर से हराया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में खुशी का माहौल है.
इस सीट से 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक रहे अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई थी.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया था.
ये भी पढ़ें Delhi Election Results: CM मोहन यादव ने लिखा- 'आ-पदा' से मुक्त हुआ दिल्ली, नेताओं को खिलाई मिठाई
ये भी पढ़ें पंचायत चुनाव: BJP का खुला खाता, नक्सल इलाके की 5 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बने, पार्टी में जश्न