विज्ञापन

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली में बदलाव की बयार, एग्जिट पोल्स में AAP साफ, जानें किसको मिल रहीं कितनी सीटें

Delhi Exit Polls: अधिकांश एग्जिट पोल्स में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, कई वर्षों से दिल्ली की सत्ता में पैर जमाए आम आदमी पार्टी (AAP) जाती दिख रही है. हालांकि 8 फरवरी को चुनावों के परिणाम आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली में बदलाव की बयार, एग्जिट पोल्स में AAP साफ, जानें किसको मिल रहीं कितनी सीटें

Delhi Exit Poll Results 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सभी 70 सीटों पर 57.70 प्रतिशत औसत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा आना अभी बाकी है. एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाते दिखा रहे हैं. दिल्ली में अभी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है.

5 फरवरी की सुबह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों (Delhi Vidhan Sabha Seats) पर मतदान की शुरुआत हुई. पिछले बार के विधानसभा चुनावों के मुकाबले मतदाता इस बार ज्यादा संख्या में मतदान करने पहुंचे हैं. 8 फरवरी यानी शनिवार को चुनावों के परिणाम आ जाएंगे, जिसके बाद पता चल जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा?

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में 2015 में हुई बंपर वोटिंग

दिल्ली में 2020 के विधानसभा चुनावों में 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2015 में 67.47 प्रतिशत चुनाव हुआ. यह वही समय था, जब दिल्ली में बंपर वोटिंग हुई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

वोटिंग प्रतिशत के संकेत?

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी कुछ बताता है. पिछले दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली है. 2020 के चुनावों में AAP को 53.6%, बीजेपी को 38.5% और कांग्रेस को 4.3 प्रतिशत मत मिले थे. इस चुनाव में आप को 62 सीटें मिली थीं और भाजपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: नेता जी, जरा इनकी भी सुनिए, अपनी समस्या को लेकर कैमरे पर निकले बुजुर्ग महिला के आंसू

2015 में AAP ने प्रचंड बहुमत से जीत की दर्ज

2015 के विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2015) में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. आप ने इतिहास रचते हुए 70 में 67 सीटें जीती थीं. वहीं, भाजपा को तीन सीटें मिलीं और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली. 2013 में AAP को 30% वोट मिले थे, जो 2015 में बढ़कर 54% हो गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की जेलों में अब कैदी पढ़ेंगे RSS की मैगजीन, बीजेपी ने किया स्वागत तो कांग्रेस यूं बिफरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close