मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक बाघ मृत अवस्था में मिला है और उसकी गर्दन के ऊपर का हिस्सा गायब है. वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गश्ती दल को शुक्रवार रात नौ बजे पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला.
ये भी पढ़ें- MP के सेसईपुरा में जल्द शुरू होगी चीता सफारी, पर्यटकों को होगा लाभ, बढे़गा रोजगार
बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने का अनुमान
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने का अनुमान है. विज्ञप्ति के मुताबिक, बाघ का शव नाले में मिला और उस पर रेत जमा पाई गई. शव की स्थिति देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह कहीं और से पानी के साथ बहकर आया है.
ये भी पढ़ें- बारिश से चलते आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण टला, अब 21 सितंबर को होगा अनावरण
विज्ञप्ति के अनुसार, बाघ की गर्दन के ऊपर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला. इसमें कहा गया है कि सिर वाले भाग के पानी के साथ बह जाने की आशंका है और विभाग विशेष दल बनाकर नाले में इसकी खोज करवा रहा है.
ये भी पढ़ें- इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं से होगा विसर्जन... पर्यावरण को नहीं होगा नुकसान