विज्ञापन

हाथी का नामकरण! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में होगा कार्यक्रम; मशहूर हथिनी ‘बांधवी’ का है नन्हा हाथी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की मशहूर हथिनी ‘बांधवी’ ने नन्हे हाथी (Baby Elephant) को जन्म दिया है और अब उसका नामकरण (Elephant Naming Ceremony) होने जा रहा है. वन विभाग ने इसके लिए विशेष कार्यक्रम की तैयारी शुरू की है.

हाथी का नामकरण! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में होगा कार्यक्रम; मशहूर हथिनी ‘बांधवी’ का है नन्हा हाथी

Bandhavi Elephant Baby: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है. यहां की मशहूर हथिनी ‘बांधवी' मां बन गई है और उसने एक नन्हे नर हाथी को जन्म दिया है. अब इसका नामकरण किया जाएगा. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. यह पल न सिर्फ वन्यप्रेमियों के लिए खास है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरक है.

बांधवगढ़ की बांधवी बनी मां

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की हथिनी बांधवी ने 16 अक्टूबर को नर शावक को जन्म दिया था. यह पहली बार है जब बांधवी मां बनी है. जन्म के बाद से ही मां और बच्चे दोनों की विशेष देखरेख की जा रही है. दोनों को ताला परिक्षेत्र के बठान कैंप में सुरक्षित निगरानी में रखा गया है, जहां वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.

नामकरण का होगा खास कार्यक्रम

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) एल कृष्णमूर्ति ने नन्हे हाथी के नामकरण के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बांधवगढ़ प्रबंधन ने नाम सुझाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि जल्द ही एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें शावक का नाम सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- EOW की बड़ी कार्रवाई, ग्वालियर नगर निगम के 4 अफसरों समेत 5 पर FIR

मां बांधवी सिखा रही जंगल का जीवन

बांधवी न केवल अपने बच्चे की देखभाल कर रही है बल्कि उसे जंगल में जीना भी सिखा रही है. वह पहले खुद पत्ते तोड़कर खाती है, फिर बच्चे को भी खाने के लिए प्रेरित करती है. इसके अलावा वह उसे पानी पीना सिखा रही है और पूरे समय उसके साथ रहकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.

स्वास्थ्य की हो रही नियमित जांच

टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बताया कि शावक पूरी तरह स्वस्थ है. डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से उसका और बांधवी का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. उनकी गतिविधियों पर हर समय पैनी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई दिक्कत न हो. बांधवगढ़ में इस नन्हे हाथी का जन्म वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी का विषय है. यह घटना न केवल बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के लिए गर्व का पल है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि जब प्रकृति को सुरक्षित रखा जाता है, तो जीवन अपने सुंदर रूप में लौट आता है.

ये भी पढ़ें- खून की बर्बादी! कचरे के ढ़ेर में मिला कई यूनिट ब्लड! नोंचते दिखे स्ट्रीट डॉग्स, व्यवस्था पर उठे सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close