
रतलाम जिले के बाजना कस्बे में गुरुवार शाम एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई. सार्वजनिक कब्रिस्तान में दफनाए गए एक मृतक की कब्र पूरी तरह से खुली मिली और अंदर से शव गायब था. यह नजारा देखकर परिजन और लोग सन्न रह गए.
फातेहा पढ़ने पहुंचे परिजन तो खाली दिखी कब्र
जानकारी के अनुसार, मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को इसी साल 11 अप्रैल को नमाज-ए-ईशा के बाद रात करीब 9:30 बजे दफनाया गया था. गुरुवार शाम परिजन और जान-पहचान के लोग फातेहा पढ़ने कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए. कब्र के ऊपर लगे पत्थर बिखरे हुए थे, मिट्टी किनारे पड़ी थी और कब्र में बारिश का पानी जमा था, लेकिन शव गायब था.
कब्रिस्तान पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूरा कब्रिस्तान शांत था, लेकिन कब्र के पट्टे टूटे-बिखरे पड़े थे, मिट्टी किनारे हटाई गई थी और अंदर कुछ भी नहीं था. यह दृश्य देख रोंगटे खड़े हो गए.
लोगों जता रहे तरह-तरह की आशंका
घटना की जानकारी लगते ही पंचायत के जिम्मेदार लोग मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. लोग इसे बेहद गंभीर धार्मिक अपमान मानते हुए आशंका जता रहे हैं कि शव को किसी अंधविश्वासी क्रिया के लिए निकाला गया होगा. परिजनों का कहना है कि यह केवल एक परिवार का मामला नहीं, बल्कि पूरे समाज की आस्था पर हमला है. लोग न्यायिक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया है.
बाजना तहसीलदार मनीष जैन ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिवपुरी नगर पालिका में करोड़ों का घोटाला उजागर, वर्तमान और दो पूर्व CMO सस्पेंड; अध्यक्ष पर भी लटकी तलवार