विज्ञापन

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्री, सीएम तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित हुए 200 सीनियर सिटीजन

200 Pilgrims Departed: नववर्ष 2026 की पहली तारीख को दतिया जिले के 200 तीर्थ यात्रियों के जत्थे को जिला कलेक्टर ने भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना किया. कलेक्टर तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी बुजुर्गों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया.

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्री, सीएम तीर्थ दर्शन योजना से लाभान्वित हुए 200 सीनियर सिटीजन
UNDER CM PILGRIMAGE SCHEME 200 PILGRIMS DEPARTED FROM DATIA TO TIRUPATI BALAJI DARSHAN

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojna: सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के चर्चित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को जिले के 200 वरिष्ठ नागरिकों को भगवान तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन के लिए रवाना किया. दतिया कलेक्टर ने 200 तीर्थ यात्रियों को लेकर भगवान तिरुपति बालाजी जा रही ट्रेन को रवाना किया. 

नववर्ष 2026 की पहली तारीख को दतिया जिले के 200 तीर्थ यात्रियों के जत्थे को जिला कलेक्टर ने भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना किया. कलेक्टर तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी बुजुर्गों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद भी लिया.

ये भी पढ़ें-Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की किस्मत ने मारी पलटी, MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास

प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है सरकार

गौरतलब है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को निः शुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश के बुजुर्गों के सम्मान और आत्मसम्मान को सुदृढ़ कर रहा है.

 दतिया के 200 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत दतिया जिले के 200 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी की पावन तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किए गए. तिरुपित बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे जिले के 200 बुजुर्गों को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने रवाना किया. कलेक्टर ने तीर्थ यात्रियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं.

ये भी पढ़ें-Honeytrap: हमबिस्तर थे तब चुपके से बना लिया था आपत्तिजनक VIDEO, अब महिला बदले में मांग रही है पुश्तैनी जमीन में हिस्सा

कलेक्टर वानखड़े ने नववर्ष के प्रथम दिन बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ संवेदनशील, मानवीय और सुशासन आधारित प्रशासन के संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर दतिया जिला कलेक्टर ने भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों से भेंट कर विदा किया.

प्रत्येक तीर्थयात्री से भेंट कर कलेक्टर ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

दतिया जिला कलेक्टर ने प्रत्येक तीर्थयात्री से व्यक्तिगत भेंट कर उनके सुखद, सुरक्षित एवं मंगलमय तीर्थ यात्रा की कामना करते हुए कहा कि बुजुर्गों का सम्मान और उनका आशीर्वाद समाज की सबसे बड़ी पूंजी है, और इसी भावना से प्रशासन जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ता है.

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close