विज्ञापन

रतलाम स्टेशन में कुलियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा गुम बैग यात्री तक पहुंचवाया 

MP News: रतलाम रेलवे स्टेशन में कुलियों ने ईमानदारी की एक बड़ी मिसाल पेश की है. यहां रुपयों से भरे बैग को यात्री तक पहुंचाकर उसकी खुशियां लौटाई हैं... 

रतलाम स्टेशन में कुलियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा गुम बैग यात्री तक पहुंचवाया 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर कार्यरत ईमानदार कुलियों की सजगता से एक बड़ा नुकसान टल गया. जयपुर–मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री का 1 लाख 15 हजार रुपये से भरा गुम बैग स्टेशन के कुलियों को मिला, जिसे उन्होंने बिना देर किए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया. बाद में ऑपरेशन अमानत के तहत बैग को उसके असली मालिक तक सुरक्षित पहुंचाया गया.

घटना 22 जनवरी 2026 की रात की है. गाड़ी संख्या 12956 (JP–MMCT) के रतलाम स्टेशन पर पहुंचने के दौरान स्टेशन पर तैनात कुली भारत सिंह (बिल्ला नंबर 2469) और कुली गब्बू (बिल्ला नंबर 2794) को प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस हैंडबैग मिला. दोनों कुलियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को सीधे आरपीएफ पोस्ट पर जमा कराया. 

इसी दौरान रसिकलाल पिता चिमनलाल शाह (72 वर्ष) निवासी दहिसर ईस्ट, मुंबई ने आरपीएफ को सूचना दी कि उनका बैग कहीं खो गया है. सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल हरवीर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कुलियों द्वारा बैग लाए जाने की पुष्टि हुई. 

कुलियों की मौजूदगी में बैग खुलवाया गया, जिसमें रखा सामान पूरी तरह सुरक्षित पाया गया. बैग में ₹1,15,000 नगद सहित अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रात करीब 10:20 बजे बैग को उसके वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान आरपीएफ द्वारा बुजुर्ग यात्री को जागरूक करते हुए सलाह दी गई कि अधिक उम्र में इतनी बड़ी नगदी लेकर अकेले यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है. वहीं बैग मिलने पर यात्री ने राहत की सांस ली और ईमानदार कुलियों व आरपीएफ दोनों का आभार व्यक्त किया. 

ये भी पढ़ें "झूठे केस में फंसाकर पिसवा दूंगा..." पानी मांगा तो SDO दे रहे धमकी, किसानों ने आरोप लगाकर कलेक्टर से की शिकाय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close