
DAP Shortage : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में DAP की किल्लत इस कदर बढ़ी की किसानों के बीच विवाद बढ़ गया. खरीफ फसलों को लेकर किसानों के लिए डीएपी खाद्य वितरण केंद्र चालू कर दिए गए हैं.लेकिन इन किसानों को पहले टोकन की लाइन में लगना पड़ता है. फिर खाद के कट्टे की लाइन में घंटों और रात-रात भर इंतजार करना पड़ता है. बड़ा सवाल ये है कि किसानों की लाइन कब खत्म होगी.
लाइन में लगने की वजह से भारी विवाद
यही वजह है कि किसानों का सब्र टूट जाता है और उनके बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है. इसी तरह का एक मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां शिवपुरी शहर के लुधावली खाद्य वितरण केंद्र पर किसानों के बीच खाद को लेकर लाइन में लगने की वजह से भारी विवाद हो गया.
इस दौरान किसानों के बीच में लात घूंसे चलते नजर आए. तो वहीं, जमकर मारपीट देखी गई. स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह किसानों को समझा कर शांत किया. यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर का बताया जाता है, जहां प्रशासन ने दो दिन पहले ही खाद्य वितरण केंद्र की सूचना जारी करते हुए टोकन जारी कर खाद्य वितरण की व्यवस्था शुरू की है.
ये भी पढ़ें-Durg: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भिलाई से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, 8 साल से ऐसे रह रही थी यहां
किसान रात रात भर लाइन में लगाते हुए नजर आ रहे हैं
इससे पहले शिवपुरी से किसानों की खाद को लेकर समस्या भी सामने आ चुकी है और किसान रात रात भर लाइन में लगाते हुए नजर आ रहे हैं. गुरुवार दोपहर भी जब किसानों को डीएपी खाद्य वितरण केंद्र से खाद वितरण किया जा रहा था. उसी समय लाइन में लगे हुए किसानों के बीच अपनी जगह को लेकर जमकर विवाद की स्थिति बन गई.
खाद की कोई कमी नहीं है- डिप्टी कलेक्टर
डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा ने कहा कि खाद्य वितरण केंद्रों पर पूरी तरह से व्यवस्था ठीक की गई है. पहले किसानों को टोकन दिए जा रहे हैं. इसके बाद में किसानों को खाद दी जा रही है. लेकिन किसान खुद अव्यवस्था फैला रहे हैं. यही कारण है कि इस तरह की स्थिति निर्मित होती है. खाद की कोई कमी नहीं हैं. किसानों से अपील है कि वो परेशान न हों. हम लोग खाद की कालाबाजारी पर भी नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250