विज्ञापन

अंतत: पकड़ा गया खूनी तेंदुआ... 24 घंटे की कड़ी मशक्कत, पांच हाथियों की मदद से तेंदुए को किया ट्रेंक्यूलाइज

Betul News: बीते शुक्रवार की शाम चार वर्षीय आर्यन अपने पिता अनिल के साथ शौच के लिए बाहर निकला था, तभी आर्यन पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन में नाखून लगने से गहरे घाव बन गए. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया, जंहा इलाज जारी है.

अंतत: पकड़ा गया खूनी तेंदुआ... 24 घंटे की कड़ी मशक्कत, पांच हाथियों की मदद से तेंदुए को किया ट्रेंक्यूलाइज

Leopard Caught in Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल के भौंरा क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा था... यहां खूनी तेंदुआ ने कई ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया. हालांकि एसटीआर की टीम ने 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ लिया है. वहीं जब एसटीआर की टीम तेंदुए को लेकर रवाना हुई, तब जाकर भौंरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली... 

चार वर्षीय आर्यन पर तेंदुए ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की शाम चार वर्षीय आर्यन अपने पिता अनिल के साथ शौच के लिए बाहर निकला था, तभी आर्यन पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन में नाखून लगने से गहरे घाव बन गए. गंभीर रूप से घायल आर्यन को पहले बैतूल अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया, जंहा उसका इलाज जारी है.

लोगों में दहशत का माहौल

एसटीआर के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि इस तेंदुए को कुछ महीने पहले पिपरिया क्षेत्र से पकड़ा था, जब यह छोटा बच्चा था. लेकिन यह छोटा बच्चा था, इसलिए जंगल के अंदर अपने आप को बसा नहीं सका और वहां से यह गांव की ओर रुख कर गया. 

उन्होंने आगे बताया कि पिछले तीन महीने से भौंरा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था.. इसी बीच गांव में एक घटना भी घट गई.

ऐसे पकड़ा गया तेंदुआ

विनोद वर्मा ने बताया कि इस लेपर्ड को पकड़ने हमारी एसटीआर की टीम, एसटीआर के डॉक्टर्स की टीम, स्टाफ की मौजूदगी में ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ने में सफलता पाई है. हालांकि पहले भी कई प्रयास किए... लेकिन इस बार पांच प्रशिक्षित हाथियों और डॉक्टर्स की निगरानी में तेंदुए को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें: जबलपुर हिट एंड रन मामला: 5 लोगों की मौत, शव लेकर सड़क पर 6 घंटे बैठे रहे परिजन, रायपुर-Jabalpur नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close