DAP Crisis in MP : टीकमगढ़ जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जिले में खाद संकट को लेकर NDTV की रिपोर्ट का बड़ा असर हुआ है. जिसे लेकर प्रशासन ने ने किसानों की समस्या पर तुरंत कदम उठाया. जिले में अब किसानों को DAP और यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई गई है. दरअसल, NDTV ने टीकमगढ़ जिले में किसानों की परेशानी को ग्राउंड रिपोर्ट के जरिये दिखाया था. रिपोर्ट में बताया गया कि किसानों को DAP और यूरिया खाद के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था. लंबी लाइनों के बाद भी कई किसान खाली हाथ लौटने पर मजबूर थे. इस वजह से उनकी बोवनी प्रभावित हो रही थी और उन्हें अपने परिवार के भविष्य की चिंता सता रही थी.
सरकार ने भेजी खाद की ट्रेन
NDTV की रिपोर्ट का असर हुआ और पशासन ने किसानों के लिए तुरंत कदम उठाया. जिले में DAP खाद और यूरिया खाद की दो बड़ी ट्रेनें भेजी गईं. इन ट्रेनों से आए खाद को तुरंत वितरण केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. टीकमगढ़ के SDM संजय दुबे ने NDTV को बताया कि अब जिले में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होगी. DAP खाद के 19 डिब्बे आए हैं जिसमें 1229.4 टन खाद है. वहीं, यूरिया खाद के 28 डिब्बे आए हैं जिनमें 1755.99 टन खाद है. यह खाद अब गांव-गांव में सहकारी समितियों के माध्यम से वितरित किया जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
किसानों को मिली अब राहत
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी किसानों को बोवनी के लिए पर्याप्त खाद मिले. सहकारी समितियों में खाद वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े. प्रशासन ने यह भी कहा कि अब किसी किसान को मायूस होकर खाली हाथ लौटना नहीं पड़ेगा. NDTV की इस पहल से किसानों में खुशी की लहर है. प्रशासन के इस कदम से टीकमगढ़ जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें :
** छत्तीसगढ़ के किसानों में बड़ी उलझन, धान केंद्रों से हताश लौट रहे अन्नदाता
ये भी पढ़ें :
** जलाए नहीं तो पराली का करें क्या ? MP के किसानों ने बताया बड़े काम का तरीका