विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

छिंदवाड़ा में एक SI का ऑडियो हुआ वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप; पूर्व विधायक से है जुड़ा

दमुआ थाना प्रभारी एसआई राजेश साहू के दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. यह ऑडियो पूर्व विधायक से जुड़ा बताया जा रहा है.

छिंदवाड़ा में एक SI का ऑडियो हुआ वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप; पूर्व विधायक से है जुड़ा
जुन्नारदेव के पूर्व विधायक नाथनशाह.

Madhya Pradesh Hindi News: छिंदवाड़ा के दमुआ थाना प्रभारी एसआई राजेश साहू के दो ऑडियो सामने आए हैं, जिस कारण उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है. एक ऑडियो में वह पूर्व विधायक नत्थन शाह पर आरोप लगाते सुने जा रहे हैं, जबकि दूसरे में कथित तौर पर “पूजा-पाठ” के नाम पर रुपये मांगने की बातचीत है. वायरल ऑडियो में SI साहू कथित तौर पर कहते सुने गए हैं कि पूर्व विधायक नत्थन शाह बोलेरो में डीजल डलवाने का दबाव बनाते हैं और उसी से घूमकर भाजपा के खिलाफ काम करते हैं. वह यह भी कहते हैं कि पूर्व विधायक कई जगहों से वसूली भी करते हैं. ये बातें साहू ने कथित तौर पर एक स्थानीय भाजपा नेता से कहीं. ऑडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का बताया जा रहा है.

ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक नत्थन शाह ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडे से मुलाकात कर शिकायत की. उन्होंने कहा कि यह मामूली मामला नहीं है. अगर जांच में देरी हुई या लीपापोती की गई तो मैं परिवार सहित धरने पर बैठूंगा.

ये भी पढ़ें- MP में मानव तस्करी! छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी गिरोह का किया पर्दाफाश; पीड़िता को ऐसे बचाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close