
Government Jobs: दमोह जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी स्कूलों में नौकरी करने वाले शिक्षकों का बड़ा घोटाला सामने आया है. विभागीय जांच में ऐसे 19 शिक्षक चिह्नित हुए हैं, जिनकी अंक सूची व दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ी पाई गई है. खुलासे के बाद 3 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि 16 शिक्षक अभी सेवा में बने हुए हैं.
Dulha-Dulhan Ka Stunt Video: चलती कार की बोनट पर दुल्हन, छत पर दूल्हे का गजब डांस, वायरल हो रहा अजब शादी का गजब वीडियो
एक अंक सूची पर दो स्कूलों में जुड़वा बहनें करती रहीं सरकारी नौकरी
रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही है कि शिक्षक पद पर तैनात जुड़वा बहनें एक ही नाम की सर्टिफिकेट का उपयोग कर दो अलग-अलग स्कूलों में नौकरी कर रहीं थी. यही नहीं, दोनों जुड़वा बहनों ने 18-18 साल तक नौकरी कर 80-80 लाख रुपए वेतन भी उठाए, फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर एक बहन फरार है, दूसरी को सस्पेंड कर दिया गया है.
सरकारी नौकरी में दोनों बहनों का नाम एक, 18 साल उठाया वेतन
बताया जाता है कि जुड़वा बहनें 18 साल तक एक ही सर्टिफिकेट पर दो अलग-अलग स्कूलों में 18 साल नौकरी करती रही हैं और इस बीच दोनों ने करीब 1.60 करोड़ वेतन उठाए. दोनों जुड़वां बहनों ने बीए फाइनल की अंक सूची से अलग-अलग स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन किया था.
Received Order From Russia: हिंदुस्तानी खुशबू से गुलजार होगा रूस, अब सात समुंदर पार फैलेगी बुरहानपुर की महक
हाई कोर्ट ने दिया था कार्रवाई का आदेश, फिर भी नहीं जागा विभाग
गौरतलब है शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, संयुक्त संचालक, जबलपुर और डीईओ दमोह से की गई थीं, लेकिन तीनों ही स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।. तब मामला हाई कोर्ट पहुंचा. हाई कोर्ट ने गत 9 अप्रैल तक सभी दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था, बावजूद इसके 16 शिक्षकों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
विभाग ने कहा, एक माह में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
दमोह जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने बताया कि फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की जांच अभी लंबित है. जुड़वां बहन रश्मि सोनी को अंतिम नोटिस भेजा गया, जिसे उन्होंने नहीं लिया, तो घर पर चस्पा करा दिया है. विभाग का कहना है कि एक माह के भीतर कार्रवाई कर हाई कोर्ट को रिपोर्ट भेजेंगे.
ये भी पढ़ें-पांच साल अफेयर, फिर शादी से मुकर गया प्रेमी, प्रेमिका आधी रात पहुंच गई थाने