
Wedding Viral Video: ग्वालियर जिले में चलती कार में एक दूल्हा और दुल्हन का स्टंट करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार की बोनट पर दुल्हन और कार की रूफ पर दूल्हा नजर आ रहा है. कार की बोनट पर बैठी दुल्हन चलती कार में थिरकती हुई नजर आ रही है, जबकि कार के रूफ पर खड़ा दुल्हन तलवार लहराते हुए दिख रहा है.
दुल्हा-दुल्हन को चलती कार में स्टंट करता देख राहगीर भी हैरान रह गए
गौरतलब है इंटरनेट पर वायरल वीडियो पोस्ट वेडिंग शूट का बताया जा रहा है, जिसमें कार की बोनट पर बैठी दुल्हन और कार के रूफ पर खड़ा दूल्हा थिरकते और तलवार लहराते हुए फोटो शूट करवा रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दोनों दुल्हा और दुल्हन नव दंपति हैं. सड़क पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शूट करने वाले दूल्हा-दुल्हन को देख राहगीर भी हैरान रह गए.
चलती कार की बोनट पर दुल्हन, छत पर दूल्हे का गजब डांस, वायरल हो रहा अजब शादी का गजब वीडियो
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 6, 2025
पूरी खबर : https://t.co/M5Cmvxh0qG#MPNews pic.twitter.com/uMF9qgQsJg
ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाते वीडियो शूट का पुलिस ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट के मुताबिक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वायरल वीडियो शूट को ग्वालियर पुलिस ने संज्ञान में लिया है. बताया जाता है वायरल वीडियो हजीरा थाना अंतर्गत बिरला नगर पुल का है, जहां बड़ी संख्या में ट्रैफिक होती है, लेकिन शादीशुदा जोड़ा लोगों की परवाह किए बिना अपने वीडियो शूट में पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं.
कार में पोस्ट वेडिंग शूट करवा रहे दूल्हा- दुल्हन की नहीं हुई पहचान
अभी तक पता नहीं लगा कि यह पोस्ट वेडिंग शूट करवा रहे दूल्हा और दुल्हन कौन हैं. वायरल वीडियो में दिख रही कार पर का नंबर का नंबर मध्य प्रदेश का है. कार का नंबर MP07 ZH 0835 है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वीडियो शूट करने के लिए पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच मे जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें-Received Order From Russia: हिंदुस्तानी खुशबू से गुलजार होगा रूस, अब सात समुंदर पार फैलेगी बुरहानपुर की महक