विज्ञापन

Dulha-Dulhan Ka Stunt Video: चलती कार की बोनट पर दुल्हन, छत पर दूल्हे का गजब डांस, वायरल हो रहा अजब शादी का गजब वीडियो

Bride-Groom Viral Video: सोशल वीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार की बोनट पर बैठी दुल्हन और रूफ पर खड़ा दुल्हा बॉलीवुड गाने 'इश्क की गली विच नो एंट्री' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. चलती कार में सड़क पर दुल्हा-दुल्हन को स्टंट देख वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगली दबा लिया..

Dulha-Dulhan Ka Stunt Video: चलती कार की बोनट पर दुल्हन, छत पर दूल्हे का गजब डांस, वायरल हो रहा अजब शादी का गजब वीडियो
Gwalior groom-bride running car dance viral video

Wedding Viral Video: ग्वालियर जिले में चलती कार में एक दूल्हा और दुल्हन का स्टंट करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कार की बोनट पर दुल्हन और कार की रूफ पर दूल्हा नजर आ रहा है. कार की बोनट पर बैठी दुल्हन चलती कार में थिरकती हुई नजर आ रही है, जबकि कार के रूफ पर खड़ा दुल्हन तलवार लहराते हुए दिख रहा है. 

सोशल वीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार की बोनट पर बैठी दुल्हन और रूफ पर खड़ा दूल्हा बॉलीवुड गाने 'इश्क की गली विच नो एंट्री' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. चलती कार में सड़क पर दुल्हा-दुल्हन को स्टंट देख वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगली दबा लिया.

दुल्हा-दुल्हन को चलती कार में स्टंट करता देख राहगीर भी हैरान रह गए

गौरतलब है इंटरनेट पर वायरल वीडियो पोस्ट वेडिंग शूट का बताया जा रहा है, जिसमें कार की बोनट पर बैठी दुल्हन और कार के रूफ पर खड़ा दूल्हा थिरकते और तलवार लहराते हुए फोटो शूट करवा रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दोनों दुल्हा और दुल्हन नव दंपति हैं. सड़क पर हैरतअंगेज स्टंट वीडियो शूट करने वाले दूल्हा-दुल्हन को देख राहगीर भी हैरान रह गए.

ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाते वीडियो शूट का पुलिस ने लिया संज्ञान

रिपोर्ट के मुताबिक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वायरल वीडियो शूट को ग्वालियर पुलिस ने संज्ञान में लिया है. बताया जाता है वायरल वीडियो हजीरा थाना अंतर्गत बिरला नगर पुल का है, जहां बड़ी संख्या में ट्रैफिक होती है, लेकिन शादीशुदा जोड़ा लोगों की परवाह किए बिना अपने वीडियो शूट में पूरी तरह व्यस्त नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वेडिंग शूट वीडियो में चलती कार की छत पर बैठी दुल्हन बेखौफ होकर थिरक रही है, जबकि कार की छत पर खड़ा दूल्हा तलवा भांजते नजर आ रहा है. चलती कार में फिल्मी धुन पर डांस कर रहे दूल्हा-दुल्हन की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

कार में पोस्ट वेडिंग शूट करवा रहे दूल्हा- दुल्हन की नहीं हुई पहचान

अभी तक पता नहीं लगा कि यह पोस्ट वेडिंग शूट करवा रहे दूल्हा और दुल्हन कौन हैं. वायरल वीडियो में दिख रही कार पर का नंबर का नंबर मध्य प्रदेश का है. कार का नंबर MP07 ZH 0835 है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वीडियो शूट करने के लिए पुलिस अब  कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच मे जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें-Received Order From Russia: हिंदुस्तानी खुशबू से गुलजार होगा रूस, अब सात समुंदर पार फैलेगी बुरहानपुर की महक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close