
Pretext Of Marriage: छत्तीसगढ़ के मऊगंज जिले में एक पीड़िता द्वारा अपने पूर्व प्रेमी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने शादी का झांसा देकर 5 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से इनकार कर दिया. आधी रात थाने पहुंची पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की है..
BSC सेकेंड ईयर परीक्षा का प्रश्न, 'रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है?' भड़के छात्र और इतिहास-प्रेमी
जब भी पीड़िता प्रेमी पर शादी का दवाब बनाती थी तो आरोपी टाल जाता था
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता और उसके प्रेमी के बीच लव अफेयर वर्ष 2020 में शुरू हुआ. आरोपी युवक ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए. युवक साल 2024 में पीड़िता को गांव से भगाकर गुजरात ले गया, जहां दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन जब भी पीड़िता युवक पर शादी का दवाब बनाती तो टाल जाता था.
पीड़िता प्रेमी से गर्भवती हो गई, तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि, जब वह गर्भवती हो गई, तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया और युवती को अकेला छोड़ दिया. प्रेमी द्वारा धोखा देने से ठगा महसूस कर रही पीड़िता ने साहस दिखाते हुए मऊगंज थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब मामले की जांच में जुट गई है.
Virtual Love: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और धोखा...युवती को वर्चुअल फ्रेंडशिप ने कहीं का नहीं छोड़ा!
मऊगंज पुलिस ने आरोपी पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी व अन्य आरोपों में केस दर्ज किया
मऊगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता को चिकित्सकीय सहायता और संरक्षण उपलब्ध कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाया जाएगा.