विज्ञापन

एमपी में दलित युवक के साथ मारपीट, फिर सरपंच के बेटे ने किया पेशाब; आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट और पेशाब करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बहोरीबंद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव के सरपंच, उसके बेटे और लोगों मिलकर पीटा है.

एमपी में दलित युवक के साथ मारपीट, फिर सरपंच के बेटे ने किया पेशाब; आरोपी फरार

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दलित युवक के साथ मारपीट करने के बाद उस पर पेशाब करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि सरपंच और उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ उसे पीटा था. इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की है. आरोप लगाया कि सरपंच और उसके बेटे ने पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्द कहे.

मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव का है. वहीं, मामले पर एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि उनके पास पीड़ित ने शिकायत की है और एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में 14 अक्टूबर को हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि मटवारा गांव के रहने वाले युवक के साथ उसी गांव के चार आरोपियों रामानुज पांडे, राम बिहारी पांडे, पवन पांडे और सतीश पांडे ने कथित तौर पर मारपीट की और जातिगत अपशब्द कहे. आरोपियों पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. डेहरिया ने बताया कि सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पीड़ित ने क्या कहा

पीड़ित का आरोप है कि पिटाई के दौरान सरपंच के बेटे पवन पांडे ने उसके ऊपर पेशाब किया, जातिसूचक शब्द कहे और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

क्या था मामला

पीड़ित ने बताया कि सरपंच ने ग्राम पंचायत में भूमि समतलीकरण के लिए मुरम डलवाए जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी. पीड़ित का आरोप है कि इस काम के लिए आरोपी पक्ष उसके खेत के पास अवैध रूप से खनन कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close